*जबलपुर- थाना ओमती अंतर्गत भरतीपुर में जुए के फड़ पर छापा, 18 जुआड़ी गिरफ्तार, 69 हजार 500 रूपये जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को आज दिनॉक 14-7-2024 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना ओमती अंतर्गत ज्ञान मुर्गी वाले के पीछे एक मकान के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक कराते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में थाना ओमती एवं पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी जहंा कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम वरूण सिकलवार निवासी घोड़ा अस्पताल के पास ब्यौहारबाग थाना बेलबाग, विकास धुसिया निवासी चर्च गली भरतीपुर , राकेश यादव निवासी ग्राम नीची आमाहिनौता थाना पाटन, शुभम ठाकुर निवासी ग्राम नीची आमाहिनौता थाना पाटन, अमित ंिसह निवासी