*जबलपुर- थाना रांझी पुलिस की कार्यवाही*

*👉🏻अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 16 किलो 980 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 16 किलो 980 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी रांझी श्री रमन सिंह मरकाम, ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान बापूनगर में 2 व्यक्ति मोनू उर्फ अनिल सोनकर के घर के बाहर खड़े थे एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये खड़ा था पुलिस केा देखकर दोनों भागने लगे, घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया, पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः संदीप उर्फ बच्चू सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास बापूनगर रांझी एवं राजा बाबू उर्फ राजा सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी बापूनगर रांझी बताये, बच्चू सोनकर प्लास्टिक की बोरी केे अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये 15 पैकेट एवं राजा बाबू उर्फ राजा सोनकर अपने लोवर टीशर्ट के अंदर छुपा कर खाकी रंग के 3 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले, एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर संदीप उर्फ बच्चू सोनकर के कब्जे मिले 15 पैकेट में 13 किलो 890 ग्राम एवं राजा बाबू सोनकर के कब्जे में मिले 3 पैकिटो में 03 किलो 90 ग्राम गांजा होना पाया गया। आरोपियों से उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त गांजा मोनू उर्फ अनिल सोनकर निवासी बापूनगर द्वारा कहीं बाहर से लाकर ब्रिकी के लिये दिया जाना बताते हुये गांजा बेचने के एवज में मोनू द्वारा प्रतिदिन 300 रूपये मजदूरी देना बताये। आरोपी मोनू सोनकर की तलाश की गई जो पुलिस को आता देख घर की छत से अंधेरे का फायदा उठाकर कूद कर भाग गया जिसकी तलाश आसपास की गई जो नहीं मिला । दोनेां आरोपियो के कब्जे से कुल 16 किलो 980 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 49, 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये फरार मोनू उर्फ अनिल सोनकर की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका :-* अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार छिरा, राजेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक मनीष अहिरवार, हरीओम तिवारी, सैनिक महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content