जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ अभियान के दौरान 18 वर्ष कम आयु की गुमशुदा 53 बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के किया गया सुपुर्द

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में दिनॉक 1-11-25 से 30-11-25 तक 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं की पतासाजी हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ अभियान चलाया गया एवं आदेशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा उक्त अभियान के दौरान थाने में पंजीबद्ध गुमइंसान की विस्तार से समीक्षा की जाये, एवं गुमशुदा बालिकाओ कें परिजनों एवं परिचितों से चर्चा करते हुये तथा इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया की सहायता लेकर लगातार पतारसी की जायें। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक की सुपरवीजन में टीम बनाकर उक्त टीम को संभाग के गुमशुदा बालक/बालिकाओं की फोटो देकर आसपास के जिलों/अन्य राज्यों में रवाना कर गुमशुदा बालिकाओं की पतासाजी करायी जाये ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ की स्वयं लगातार इसकी समीक्षा की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप 53 गुम बालिकाओं को दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना हनुमानताल की टीम द्वारा को प्रयागराज उत्तरप्रदेश, थाना गढा की टीम द्वारा 16 वर्षिय बालिका को दिल्ली, थाना गोखपुर की टीम द्वारा 15 वर्षिय बालिका को झांसी उत्तरप्रदेश एवं थाना बरगी पुलिस की टीम द्वारा 16 वर्षिय बालिका को नागपुर महाराष्ट्र राज्यों में टीम भेजकर दस्तयाब कराया गया है।
कई गुमशुदा बालक/बालिकायें काफी समय से गुम थे जिनके परिजन काफी परेशान थे, उक्त अभियान के माध्यम से उन्हें ढूढकर उनके परिजनों के सुपुर्द करते हुये बच्चों की अच्छे से देखरेख एंव परवरिश करने हेतु समझाईश दी गयी।
पुलिस के इस कार्य की गुमशुदा बालिकों के परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की।





