*जबलपुर -बरेला पुलिस की कार्यवाही, आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 2 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहे 4 आटो चालक गिरफ्तार*

*👉21 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू 2 इलेक्ट्रानिक मोटर एवं 4 आटो जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बरेला पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 2 आरोपी एवं गैस भरवाने वाले 4 आटो चालकों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री प्रमोद साहू ने बताया कि आज दिंनाक 13-9-24 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बर्मन मोहल्ला मे आकाश बर्मन अपने घर पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग कर रहा है। सूचना पर बर्मन मोहल्ला में दबिश दी गयी आकाश बर्मन के घर पर 4 आटो में खडे हुये मिले जिनके आटो चालक गैस रिफलिंग कराते एवं 2 युवक गैस रिफ्लिंग करते हुये मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया गैस रिफ्लिंग करने वालों ने पूछताछ पर अपने नाम आकाश बर्मन उम्र 27 वर्ष एवं तरूण बर्मन उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी बर्मन मोहल्ला बरेला बताये तथा आटो मे अवेध रूप से रिफिलिंग करा रहे आटो चालको ने अपने नाम रामदास चक्रवर्ती निवासी वार्ड न. 12 बरेला , सुनील कुमार निवासी गोराबाजार, गोपी श्रीपाल निवासी कमानिया गेट बरेला, चंद्र शेखर श्रीपाल निवासी वार्ड न. 5 बरेला बताये। मौके से घरेलू 21 गैस सिलेण्डर एच.पी. कम्पनी के , 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 इलेक्ट्रानिक मोटर मय पाईप एवं रेग्यूलेटर के तथा तथा आटो चालकों से 4 आटो जप्त करते हुये आरोपियों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं आटो चालकों द्वारा गैस भरवाना पाये जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 288 बी.एन.एस. एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते एवं कराते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक के.पी. झारिया, सहायक उप निरीक्षक. ओ.पी. यादव, आरक्षक रवि शंकर, अनिरूद्ध, अविनाश, की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content