*जबलपुर में बड़ी मात्रा में पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाईयॉ*

*👉प्रतिबंधित दवा के कारोबार में लिप्त 2 गिरफ्तार*

*👉साढ़े सात लाख रूपये कीमती प्रतिबंधित दवाईयॉ जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थत सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन एवं अवैध कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में काईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज टीम द्वारा प्रतिबंधित दवा के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर साढे सात लाख रूपये कीमती प्रतिबंधित दवा जप्त की गयी है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि यादव कालोनी रामनगर में विक्की नाम का व्यक्ति किराए के कमरे मे अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सीरप विक्रय करने के लिए भंडारण किया हुआ है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ 2 व्यक्ति मिले जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम विक्की चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी सरकारी कुंआ, महाराणा प्रताप चौक हनुमानताल एवं विनोद कुमार कोरी उम्र 38 वर्ष निवासी शीतलामाई मंदिर घमापुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कमरे के अंदर APRAZOLOM, NITROZEPAM, OHMEREX T, PROXIHNS SPAS दवा मिली।

दवा APRAZOLOM] NITROZEPAM, OHMEREX T (CODEINE PHOSPHATE TRIPROITIDINE, SYRUP (PROXIHNSSPAS ) DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRAMADOL HYDROCHLORIDEACETAMINOPHEN CAPSULE में प्रतिबंधित CODEINE TRAMADOL APRAZOLOM होना पाया गया जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया उक्त दवा विनोद कुमार कोरी के द्वारा मंगवा कर विक्की चौधरी के माध्यम से विक्रय करवाना पाया गया। विनोद कुमार कोरी के द्वारा प्रतिबंधित दवा के भण्डारण हेतु चिंटु उर्फ विवेक साहू से किराए पर मकान लिया गया था।

कमरे में 3094 नग CODEINE PHOSPHATE सीरप कीमती 5 लाख 53 हजार रूपये के APRAZOLOM टेबलेट 48,000 कीमती लगभग 98 हजार रूपये, NITROZEPAM 1280 नग कीमती लगभग 6000 रूपये PROXIHNS SPAS (TRAMADOL) 120 पैकेट कीमती लगभग 1 लाख 6 हजार रूपये , के रखे मिले। दोनो आरोपी विनोद कोरी एवं विक्की चौधरी के कब्जे से उपरोक्त दवा कुल कीमती लगभग साढे सात लाख रूपये की जप्त कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट, 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* प्रतिबंधित दवा के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश झारिया, आरक्षक पुरषोत्तम राजेन्द्र सिलावट , शुभम पटेल तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, राजेश पाण्डे, संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, अजय दीक्षित सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content