*जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने हेतु पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाये जा रहे है अवैध अतिक्रमण*
*👉 कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय तथा नगर निगम कमिश्नर श्रीमति प्रीति यादव ने नौदरा से तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाईन फाटक, गोरखपुर मार्केट, बिरमानी पैट्रोलपंप, सदर मेन रोड, पेटीनाका का निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
शहर की यातयात व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाये रखने हेतु आज दिनांक 2-12-24 को कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्रीमति प्रीति यादव (भा.प्र.से.) द्वारा नौदरा से तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाईन फाटक तक वाहन से एवं गोरखपुर मार्केट मे पैदल तथा पुनः वाहन से बिरमानी पैट्रोलपंप तक तथा बिरमानी पैट्रोलपंप के आगे से पैदल सदर मेन रोड होते हुये पेटीनाका तक निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहेे।