ट्रक मे बुरी तरह फसे ट्रक ड्राईवर एवं कन्डैक्टर को त्वरित कार्यवाही कर ट्रक से निकलवाते हुये घायलों को उपचार हेतु पहुंचाकर ‘‘राहवीर’’ बने सूबेदार अमित शिववंशी एवं माढोताल पुलिस
थाना माढोताल अंतर्गत आज दिनॉक 3-7-25 की सुबह लगभग 5-30 बजे खजरी खिरिया बाईपास एवं कटंगी बाईपास के बीच खड़े ट्रक से पीछे की ओर से आ रहा ट्रक यूपी 95 टी 0020 टकरा गया जिससे उक्त ट्रक का चालक एवं परिचालक ट्रक में फस कर घायल हो गये। सूचना मिलने पर प्रभात गस्त ड्यूटी मे लगे सूबेदार श्री अमित शिववंशी एवं थाना माढोताल का बल तुरंत मौके पर पहुंचा जहॉ ट्रक ड्राईवर एवं कन्डैक्टर ट्रक मे बुरी तरफ फसे थे।
प्रभात गस्त ड्यूटी मे लगे सूबेदार श्री अमित शिववंशी एवं थाना माढोताल के बल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक ड्राईवर विकास कुशवाहा एवं कन्डैक्टर को बाहर निकलवाते हुये दोनों घायलो को तत्काल उपचार हेतु पहुंचाया गया, तथा मौेके पर यातायात को भी सुव्यवस्थित किया गया ।
त्वरित कार्यवाही करते हुये घायलों की सहायता कर उपचार हेतु भिजवाने पर ‘‘राहवीर’’ बने सूबेदार श्री अमित शिववंशी एवं प्रधान आरक्षक विजय, थाना माढोताल के सहायक उप निरीक्षक दिलीप बरकड़े, आरक्षक अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना की आपात स्थिति में पीड़ितों की मदद करने एवं घायल की जान बचाने के उद्देष्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘राहवीर योजना’’ लागू की गई है।
पूर्व में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा षासन की ‘‘राहवीर योजना’’ के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल की मदद कर जल्द से जल्द किसी भी अस्पताल तक पहुॅचायें ताकि घायल की जान बच सके के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री समर वर्मा के निर्देशन में जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘राहवीर योजना’’ के सम्बंध में जागरूक किया जा रहा है कि –
👉 ‘‘राहवीर योजना’’ अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को Golden Hour (गंभीर सड़क दुर्घटना के 01 घंटे) के अंदर अस्पताल तक ले जाने वाले व्यक्तियों को ‘‘राहवीर’’ के रूप में परिभाषित कर उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए प्रोत्साहन राशि 5000/-के स्थान पर नगद 25000/- रूपये एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा । जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अप्रेजल कमेटी के माध्यम से यह कार्यवाही की जावेगी।
👉 ऐसे ‘‘राहवीर’’ जो सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को त्वरित मदद पहुॅचायेंगे उनमें से 10 लोगो को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदाय किये जायेंगे, जिसमें चयनित ‘‘राहवीर’’ को 01 लाख की नगद राशि प्रदान की जायेगी।
*👉👉 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) के रूप में पीड़ितों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुॅचाकर जान बचाने मे अपना सहयोग प्रदान कर राहवीर बने।*