*डरा धमकाकर 14 वर्षिय बालक से घर के सोने के जेवर चुरवाने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चुराये हुये सोने के जेवर कीमती लगभग 6 लाख के जप्त*

थाना बरेला में दिनाॉक 13-6-24 को श्रीकांत चौकसे उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी चक्की के पास वार्ड न. 3 बरेला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह चौकसे बर्तन नाम से बर्तन की दुकान चलाता है। उसने 8 माह पूर्व नये पुराने जेवरों से भरा हुआ बैग अलमारी मे रखा था। दिनॉक 11-6-24 को अलमारी को देखा तो अलमारी में रखा जेवरो का बैग जिसमें सोने की 27 अंगूठी, 1 बाजूबंद, 3 मंगलसूत्र, 8 नथ, डायमण्ड की लौंग, 2 जोड बाला, 2 कडे, हार, 1 जोडी झुमकी, 1 जोडी झाला, 1 लाकेट, 10 मोती रखे थे गायब था। कोई अज्ञात चोर अलमारी में रखा जेवरों का बैग जिसमें 6 लाख रूपये कीमती सोने के जेवर रखे थे चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान विवेचना पूछताछ पर फरियादी के 14 वर्षिय परिजन से पूछताछ की गयी तो 14 वर्षिय बालक ने बरेला निवासी अंशुल साहू पिता अशोक साहू उम्र 23 वर्ष एवं अंशुल साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 22 वर्ष तथा आयशा नगर अधरताल निवासी अदनान उम्र 21 वर्ष के द्वारा डरा धमकाकर घर से जेवर चोरी करवाना बताया । तीनों को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये घर से चुराये हुये कीमती लगभग 6 लाख रूपये के जेवर जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 385 भादवि बा इजाफा करते हुये तीनो को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* चोरी की घटना का खुलासा करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी बरेला श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मुकेश पठारिया, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, शेष नारायण राय, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक प्रदीप तेकाम, सतीष दुबे , सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content