*थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*
*👉चुराये हुये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती ढाई लाख रूपये के जप्त*
थाना-ओमती अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
इस्त. क्र. 02, 03/2025 धारा 35(1)ई बी.एन.एस.एस, 303(2) बी.एन.एस.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*
1. गुडडू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा पिता नितेश उर्फ रिंकू विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी एलआईसी के सामने सिम्पलेक्स फैक्ट्री के पास थाना गढ
2. कार्तिक उर्फ आर्यन सेन पिता नरेश सेन उम्र 18 वर्ष निवासी इन्द्रा बस्ती रतन नगर थाना गढ़ा
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतत्व में गठित टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती ढाई लाख रूपये के जप्त किये गये है।
दिनाँक 16/02/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक भरतीपुर में मंदिर के पास एक्सिस स्कूटी लिये है खडा है जो अपने कब्जे मे चाकू रखे हुये कोई घटना कारित करने की फिराक मे है। सूचना पर तत्काल भरतीपुर मंदिर के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक एक्सिस वाहन लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गुडडू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा पिता नितेश उर्फ रिंकू विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी एनआईसी के सामने सिम्पलेक्स फैक्ट्री के पास थाना गढा बताया जो तलाशी पर एक बटनदार चाकू रखे मिला जिसे थाने लाया गया आरोपी के कब्जे से चाकू जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तह कार्यवाही करते हुये एक्सेस क्र . एमपी.20 एस.आर. 7593 के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त वाहन अपने साथी कार्तिक उर्फ आर्यन सेन के साथ ग्वारीघाट से चोरी करना तथा अन्य जगहों से और 04 दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार करते हुये दो वाहन स्वयं के द्वारा तथा 2 वाहन कार्तिक उर्फ कार्यन के द्वारा गणेश मंदिर के पास इन्द्रा बस्ती मंे रखना बताया।
टीम द्वारा बडे गणेश मंदिर इन्द्रावस्ती थाना गढ़ा में दबिश देते हुये साथी कार्तिक उर्फ आर्यन सेन उम्र 18 वर्ष नि. इन्द्रावस्ती रतन नगर थाना गढ़ा जो पुलिस को देखकर भागने लगा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियो की निशादेही पर बिना नम्बर का बेगो वाहन, एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल तथा पेशन मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएम 6905 व एचएफडीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एमयू 3734 जप्त किये गये।
दोनो आरोपियो से 05 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 35(1)ई बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन मालिको के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिकाः-* शातिर वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, जोगेन्दर, रामसिंह ,आरक्षक मिथलेश, राजवीर, पंकज, अनुराग, आनंद, शिव सिंह , संदीप , सुनील , नीतेश की सराहनीय भूमिका रही।