थाना खमरिया एवं गोराबाजार में तीन बड़ी नकबजनी का खुलासा: अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 8.81 लाख रुपये के जेवरात बरामद
जबलपुर, 7 अगस्त 2025
थाना खमरिया एवं गोराबाजार थाना क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का जबलपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी चोरी के कीमती जेवरात का खरीदार भी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 लाख 81 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. उडन सिंह मेढा पिता करम सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम जैतगढ़, थाना टांडा, जिला धार
2. सरम सिंह मेढा पिता मंगू सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम देवधार, थाना बाग, जिला धार
3. अदन सिंह अलावा पिता भरतिया अलावा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम पिलवा, थाना टाडा, जिला धार
4. मुकेश सोनी पिता स्व. नारायण सोनी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बाग, जिला धार (चोरी के जेवरात का खरीदार)
फरार आरोपी
दीना, मान्या, सुकरु, मोहब्बत, सुरभ — सभी निवासी ग्राम पिपलवा, जिला धार
—
तीनों घटनाओं का विवरण
घटना क्रमांक 1 – थाना खमरिया
दिनांक 5 अप्रैल 2025 की रात्रि, मोहित तिवारी निवासी वसुंधरा विहार, फेस-2, घाना, अपने परिवार सहित गांव गए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सों से सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात एवं नकदी चुरा ली।
चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य: ₹10,00,000 (जेवरात) + ₹5,00,000 (नकद)
FIR: अपराध क्रमांक 102/25, धारा 331(4), 305(ए), बीएनएस
—
घटना क्रमांक 2 – थाना गोराबाजार
दिनांक 7 अप्रैल 2025 को नितिन मलिक, निवासी मां नर्मदा होम्स कजरवारा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से पूजा के दौरान अनुपस्थित रहने के दौरान चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और ₹1 लाख नगद चुरा लिए।
कुल चोरी गया सामान: ₹1.5 लाख
FIR: अपराध क्रमांक 107/25, धारा 331(4), 305, बीएनएस
—
घटना क्रमांक 3 – थाना गोराबाजार
किरण यादव, निवासी मां नर्मदा सिटी होम्स बिलहरी, 7 अप्रैल को नागपुर से लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर से चांदी-सोने के आभूषण, ₹26,000 नकद, मोबाइल फोन, घड़ी आदि गायब थे।
अनुमानित चोरी: ₹1 लाख से अधिक
FIR: अपराध क्रमांक 108/25, धारा 331(4), 305, बीएनएस
—
पुलिस की सक्रिय कार्रवाई
घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने तत्काल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।
जांच टीमों का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी, सीएसपी श्री सतीश साहू एवं सीएसपी कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में हुआ। थाना प्रभारी खमरिया श्रीमती सरोजनी टोप्पो और थाना प्रभारी गोराबाजार श्री रमन सिंह मरकाम के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ की गई।
पुलिस ने पतासाजी कर उडन सिंह व सरम सिंह को छतरपुर जेल से रिमांड पर लिया। पूछताछ में उन्होंने तीनों घटनाओं में अपने साथियों के साथ शामिल होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि चोरी का माल मुकेश सोनी को बेचा गया, जिसने उसे पिघलाकर रूपांतरित कर दिया।
—
बरामद किए गए सामान का विवरण
चोरी के जेवरात व माल की अनुमानित कीमत: ₹8,81,000
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
सोना: झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठियाँ, हार आदि कुल 68.43 ग्राम (~₹6.8 लाख)
चांदी: करधन, पायल, कटोरी, ग्लास, चम्मच, सिंदूरदानी, बिछिया आदि
एक स्मार्टवॉच, मोबाइल और अन्य सामान
—
प्रशंसनीय पुलिसकर्मी
थाना खमरिया टीम:
सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन ठाकुर
सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार
प्रधान आरक्षक राममिलन, सीमांत मिश्रा
आरक्षक: वीरेन्द्र, रामचरण, राहुल दुबे
थाना गोराबाजार टीम:
उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी
सहायक उप निरीक्षक फूल कुमार कौरव
आरक्षक शैलेन्द्र सनोडिया
सायबर सेल:
उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी
आरक्षक मुकेश डेहरिया, संदीप (थाना रांझी)
—
निष्कर्ष
जबलपुर पुलिस की सतर्कता और तीव्र कार्रवाई से अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सभी पुलिसकर्मियों की सक्रियता से तीन गंभीर मामलों को हल कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है।