थाना गढ़ा में 4 बड़ी नकबजनियों का पर्दाफाश — 5 आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद
जबलपुर, 7 अगस्त 2025
थाना गढ़ा थाना क्षेत्र में हुई चार बड़ी नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए जबलपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, डीवीआर सिस्टम और स्कूटी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन पुरुष, एक महिला और एक किशोर शामिल हैं। आरोपियों में से एक, प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह, जबलपुर एवं भोपाल जिलों में 55 से अधिक आपराधिक प्रकरणों में वांछित रह चुका है।
—
गिरफ्तार आरोपी
1. सूरज गौड पिता हरिसिंह गौड, उम्र 19 वर्ष, निवासी सीताराम परिसर, न्यू शास्त्री नगर, थाना तिलवारा
2. विजय उर्फ नाटी बैरागी पिता रूपदास बैरागी, उम्र 19 वर्ष, निवासी इंद्रा बस्ती, थाना गढ़ा
3. आर्यन मल्लाह पिता पप्पू उर्फ प्रेमनाथ मल्लाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी एयरटेल टॉवर के पास, थाना संजीवनी नगर
4. दीक्षा पटेल पत्नी प्रेमनाथ मल्लाह, उम्र 41 वर्ष, निवासी एयरटेल टॉवर के पास, थाना संजीवनी नगर
5. प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजीलाल, उम्र 51 वर्ष, निवासी एयरटेल टॉवर के पास, थाना संजीवनी नगर
—
अपराध जिनमें गिरफ्तारी हुई
अपराध क्रमांक 429/2025 — धारा 331(4), 305 बीएनएस
अपराध क्रमांक 474/2025 — धारा 331(4), 305 बीएनएस
अपराध क्रमांक 492/2025 — धारा 331(4), 305 बीएनएस
अपराध क्रमांक 493/2025 — धारा 331(4), 305 बीएनएस
—
चारों घटनाओं का विवरण
घटना क्रमांक 1
दिनांक: 30 जुलाई 2025
प्रार्थी: दीपक नैय्यर, निवासी ओल्ड भारत आटा चक्की, शक्ति नगर
विवरण: दिनांक 29/07/25 की रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लगभग ₹5 लाख के सोने के जेवरात चोरी कर लिए।
FIR: अपराध क्र. 474/2025
—
घटना क्रमांक 2
दिनांक: 8 जुलाई 2025
प्रार्थी: नीरज कुमार नारंग, निवासी शक्ति नगर
विवरण: प्रार्थी बैंगलोर गया हुआ था, इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर ₹4,000 नकद, सोने की दो अंगूठियाँ व चार चांदी के सिक्के चुरा लिए।
FIR: अपराध क्र. 429/2025
—
घटना क्रमांक 3
दिनांक: 6 अगस्त 2025
प्रार्थी: श्रीमती मुक्ति, निवासी सैनिक सोसाइटी, गढ़ा
विवरण: घर से सोने-चांदी के पुराने जेवरात, ₹50,000 नगद, और बिल रसीदें चोरी की गईं।
FIR: अपराध क्र. 492/2025
—
घटना क्रमांक 4
दिनांक: 6 अगस्त 2025
प्रार्थी: हरमिंदर सिंह भामरा, निवासी प्रेम नगर, गढ़ा
विवरण: सुप्तेश्वर मंदिर के पास स्थित गोदाम में चोरी कर चोरों ने 650 ग्राम चांदी के कड़े-पायल, तलवारें और कपड़े चुरा लिए।
FIR: अपराध क्र. 493/2025
—
जांच एवं गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को पूर्ववर्ती अपराधियों की निगरानी और पूछताछ के आदेश दिए गए थे।
इस आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन, तथा थाना प्रभारी गढ़ा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों के आधार पर सूरज गौड और विजय बैरागी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने आर्यन मल्लाह, प्रेमनाथ मल्लाह और उसकी पत्नी दीक्षा पटेल के साथ मिलकर चारों नकबजनी घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
—
बरामद माल का विवरण
पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया:
सोने-चांदी के जेवरात
चोरी के डीवीआर सिस्टम
एक स्कूटी
बरामदगी का कुल मूल्य: ₹25 लाख
—
मुख्य आरोपी पर लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह के विरुद्ध भोपाल एवं जबलपुर जिलों में लगभग 55 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह शातिर नकबजन के रूप में पुलिस रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है।
—
उल्लेखनीय भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही:
थाना प्रभारी गढ़ा: श्री प्रसन्न कुमार शर्मा
उप निरीक्षक: योगेन्द्र सिंह
प्रधान आरक्षक: ज्ञानेन्द्र पाठक, नीरज तिवारी
आरक्षक: शैलेन्द्र पटवा, संतोष जाट, गौरव तिवारी
चालक आरक्षक: राजेश्वर मिश्रा