थाना गढा पुलिस की कार्यवाही, शातिर चोर से 9 दोपहिया वाहन जप्त
कीमती करीब 9 लाख रुपये के


थाना – गढ़ा जिला जबलपुर
गिरफ्तार आरोपीः- गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा पिता नितेश विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी एलआईसी सिम्पलेक्स कंपनी के सामने थाना गढ़ा जबलपुर
2. (गाड़ी खरीद करने वाला )शाहरूख मिर्जा पिता मिर्जा राशिद बैग उम्र 24 वर्ष निवासी रतननगर गणेश सुप्तेश्वर मंदिर के पास अजय टेंट हाउस थाना गढ़ा जबलपुर
3. फरार आरोपी कार्तिक सेन निवासी रतननगर इन्द्राबस्ती थाना गढ़ा जबलपुर
04. 02 नाबालिग बालक
जप्तशुदा मशरूकाः-
09 दोपहिया वाहन कीमती करीब 09 लाख रुपये
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरियो की पतासाजी हेतु व अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया जो आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा द्वारा उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना गढा की टीम द्वारा 02 नाबालिगो सहित 04 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 09 दो पहिया वाहन कीमती 09 लाख रू के जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 10.04.2025 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि सूपताल तालाब के पास में 03 नई उम्र के लड़के बिना नंबर की स्कूटी लिये हुये बेचने कि फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं । सूचना पर थाना गढा की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी सूपाताल तालाब के पास मुखबिर के बताये अनुसार 03 नई उम्र के लड़के बिना नंबर की स्कूटी मे बैठे मिले जो पुलिस को देखते ही स्कूटी को लेकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा पिता नितेश विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी एलआईसी सिम्पलेक्स कंपनी के सामने थाना गढ़ा जबलपुर का होना बताया आरोपी गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा एवं 02 नाबालिग बालक से कुल 09 दो पहिया वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं अभियुक्त व चोरी का वाहन खरीदने वाले शाहरूख मिर्जा पिता मिर्जा राशिद बैग उम्र 24 वर्ष निवासी रतननगर गणेश सुप्तेश्वर मंदिर के पास अजय टेंट हाउस थाना गढ़ा जबलपुर के विरूद्ध थाना गढा में धारा 35(1)(ड)/(ई)बीएनएसएस,303(2), 317(2)बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है ।

उल्लेखनीय भूमिकाः- शातिर वाहन चोरों को पकड़ने एवं पूछताछ कर 09 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा , उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह , आऱ.2509 संतोष जाट , आर.183 शैलेन्द्र , आर. चालक 1350 राजेश्ववर की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content