*थाना गढा पुलिस की कार्यवाही, शातिर चोर से चुराये हुये 08 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रुपये के जप्त*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-* मेहताब हुसैन पिता अब्दुल बारी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगासागर एकता चौक अकबर का बाडा थाना मदनमहल

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी एवं जप्ती-*
1. थाना गढ़ा के अप.क्र. 743/2023 धारा 379 भादवि मे चोरी गई स्कूटी एक्टिवा क्र एमपी 20 एसपी 4101
2. थाना गढ़ा के अपराध क्र. 151/2024 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मो.सा. डीलक्स क्र. एमपी 20 एमके 3503
3- थाना तिलवारा के अप. क्र. 160/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गई स्कूटी एक्टिवा क्र. एमपी 20 एसके 1488

4. थाना तिलवारा के अप.क्र. 180/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गई एक्टिवा स्कूटी क्र. एमपी 20 एस क्यू 4571
5. थाना तिलवारा के अप.क्र. 161/2024 धारा379 भादवि में चोरी गई स्कूटी एक्टिवा क्र. एमपी 20 एसएल 8759
6. थाना तिलवारा के अपराध क्र. 33/2024 धारा 379 भादवि मे स्कूटी एक्टिवा क्र. एमपी 20 एसएम 1685
7. थाना ग्वारीघाट के अपराध क्र. 103/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गई स्कूटी एक्टिवा क्रएमपी 20 एसके 1268
8. जिला दमोह से चोरी हुयी स्कूटी फैसिनो काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 34 एमएन 7485

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में थाना गढा की टीम को 01 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 08 दो पहिया वाहन कीमती 05 लाख रू के जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 05.05.2024 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि बड्डा दादा ग्राउण्ड में एक युवक बिना नंबर की स्कूटी लिये हुये बेचने कि फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा है सम्भवतः स्कूटी चोरी की है। सूचना पर थाना गढा की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ एक युवक बिना नंबर की स्कूटी मे बैठा दिखा जो पुलिस को देखते ही स्कूटी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मेहताब हुसैन पिता अब्दुल बारी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगासागर एकता चौक अकबर का बाडा थाना मदनमहल बताया जिससे ली हुई स्कूटी के कागजात के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, स्कूटी चोरी की होने के संदेह पर मेहताब हुसैन को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त स्कूटी चोरी की होना बताते हुये और 7 दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से स्कूटी सहित चुराये हुये 8 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त करते हुये थाना गढा में धारा 41(1-4)जाफौ /379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिकाः-* शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर 08 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे, उनि अनिल कुमार, उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह, सउनि राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, प्रेमनारायण रजक, अरुण रघुवंशी, आरक्षक अश्वनी, संतोष जाट, अनिल, पुष्पराज, शैलेन्द्र, यशवंत, आशीष प्रताप सिंह ,महिला आरक्षक मेधा दुबे की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content