*थाना गोराबाजार एवं बरगी पुलिस की कार्यवाही*
*👉🏻अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी एवं 56 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 35 हजार रूपये की तथा स्कूटी जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदय भान बागरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना गोराबाजार एंव बरगी की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 300 पाव देशी एवं 56 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोराबाजार श्री नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि दिनॉक 10-5-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भानतलैया का सोनू चौधरी एक नीले रंग की एक्सिस में अधिक मात्रा में देशी शराब लेकर भीटा तरफ जाने वाला है। सूचना पर भीटा रोड बरोची मंदिर पुलिया के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर बतायेनुसार गोराबाजार की ओर से एक नीले रंगे की स्कूटी आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया स्कूटी चालक नहीं रूका एवं तेजी से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सोनू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भानतलैया शंकर मंदिर के पास बेलबाग बताया, जो स्कूटी में दोनो ओर टंगी सफेद बोरी एवं पैर के पास रखी बोरी में 300 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे बिना नम्बर की स्कूटी सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, आरक्षक लिलि, पवन तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनॉक 10-’5-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकनवारा रोड पर वीर सिह मरावी निवसी ग्राम मुकुनवारा प्लास्टिक के डिब्बो में कच्ची शराब रखे खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति तिराहे के पास मोड पर 2 कुप्पे रखे खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम वीर ंिसह मरावी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुकुनवारा बताया, जो 2 कुप्पों में 56 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह , अभिषेक कौरव, अरविंद सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।