*थाना ग्वारीघाट अंतर्गत वृद्धा का मंगलसूत्र छीनने वाले लुटेरे पति-पत्नि गिरफ्तार*
*👉छीना हुआ मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त रायल इन्फील्ड बुलेट मोटर सायकिल जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-*
1-विभोर स्वामी पिता शंकर शास्त्री उम्र 25 वर्ष निवासी तेन्दु खेडा खेरूआ थाना देवरी जिा रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर
2-खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी निवासी तेन्दु खेडा खेरूआ थाना देवरी जिा रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर
*जप्ती-* छीना हुआ मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त रायल इन्फील्ड बुलेट मोटर सायकिल
*घटना विवरण-* थाना ग्वारीघाट में दिनंाक 1-10-24 को श्रीमति अलका भावे उम्र 69 वर्ष निवासी गीत विहार कालोनी ड्यूप्लेक्स फेस 2 पोलीपाथर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रोजाना की तरह सुबह 6-30 बजे फारेस्ट से टहल कर वापस घर आ रही थी 7-35 बजे जैसे ही आदर्श स्कूल के पास पहुंची उसी समय उसके घर के तरफ से एक मोटर सायकिल में एक लडका जो मुंह में सफेद कपडा बांधे एवं एक लडकी जो मास्क पहनी हुई थी आये लडकेी उससे पूछे कि दुबे जी का मकान कौन सा है उसने नहीं मालूम तभी लडकी ने उसके गले में पहना मंगलसूत्र झपटटा मारकर छीन लिया और दोनो तेजी से भाग गये । मंगलसू. वजनी 15 ग्राम का था। रिपोर्ट पर धारा 304, 3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सक्तूराम मरावी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही विभोर स्वामी पिता शंकर शास्त्री उम्र 25 वर्ष एवं खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी दोनों निवासी तेन्दुखेडा खेरूआ थाना देवरी जिला रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को पकडा गया, सघन पूछताछ पर दोनों ने वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनना स्वीकार किया आरोपियेां की निशादेही पर छीना हुआ मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त रॉयल इन्फील्ड बुलट मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों पति-पत्नि के विरूद्ध अन्य थानो में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है ।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* वृद्धा के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी पति-पत्नि लुटेरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सक्तूराम मरावी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक परिणिता बेलेकर, प्रधान आरक्षक ओमनारायण, हीरालाल यादव, आरक्षक गोपेश बघेल, छतपाल निषाद, गुड्डू सिंह, महिला आरक्षक पदमा ठाकरे एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।