*थाना गढ़ा अंतर्गत कुख्यात सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने कराई रेड*

*👉कुख्यात सटोरिये बल्लू केवट सहित सट्टा लिख रहे 6 सटोरिये पकड़े गये, नगदी 25 हजार रूपये, 4 कैल्कुलेटर, सट्टा पट्टी की जिल्द जिसमें अंक लिखे है भारी संख्या में जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को आज दिनंाक 9-10-24 को सूचना मिली कि थाना गढा अंतर्गत एकता चौक गंगासागर तालब के बाजू में बने कमरे में बल्लू केवट बडे स्तर पर अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा खिलवाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में थाना गढा एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से थाना गढा अंतर्गत एकता चौक गंगासागर तालब के बाजू में बने कमरे में दबिश देते हुये सट्टा लिख रहे कुख्यात सटोरिये बलराम उर्फ बल्लू केवट उम्र 40 वर्ष निवासी एकता चौक गंगा सागर गढा, एवं सट्टा लिख रहे सहयोगी राज वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गंगा सागर एकता चौक दुर्गा मंदिर के पीछे, उमेश झारिया पिता लखन झारिया उम्र 34 वर्ष निवासी गंगा सागर एकता चौक, गोलू जैसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी करिया पाथर मरघटाई घमापुर, सुनील ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी कालीमठ आमनपुर मदनमहल, ब्रजेश झारिया उम्र 39 वर्ष निवासी गंगा सागर लोधी मोहल्ला गढा को पकडा गया, सटोरियों के कब्जे से नगद 25 हजार रूपये एवं भारी मात्रा में सट्टा पट्टी एवं जिल्द जिसमें अंक एवं रूपये लिखे हुये हैं तथा 4 कैल्कुलेटर, जप्त करते हुये सहयोगियों से पूछताछ की गयी तो सभी ने बल्लू केवट के कहने पर सट्टा लिखना एवं बल्लू केवट द्वारा प्रतिदिन सट्टा लिखने के लिये रूप्ये देना बताये। सभी के विरूद्ध थाना गढा में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय है कि बल्लू उर्फ बलराम केवट पिता लालजी केवट निवासी एकता चौक गंगा सागर तालाब के पास गढा का एक कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 2 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरुद्ध आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।*

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सट्टा खिलवाने वाले सटोरियों को पकडने मे नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी रामपुर श्री प्रभाकर सिंह,, तथा थाना गढा के उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी के नेतृत्व मे थाना गढा एवं पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content