*थाना चरगवां अंतर्गत युवक की हुई अंधी हत्या का खुलासा*

*👉शराब-मुर्गा पार्टी में कम पैसे मिलाने के विवाद पर हत्या करने वाला आरोपी रिश्ते का भतीजा गिरफ्तार*

थाना चरगवां अप.क्र.- 344/2024 धारा- 103(1) बीएनएस

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-* धरम उर्फ अबी पिता सन्तोष ठाकुर उम्र 19 साल निवासी ग्राम टपरिया पुरानी देवरी थाना चरगवां

*घटना विवरण:-* थाना चरगवां में दिनांक 31-10-24 को ग्राम देवरी टपरिया में खेत में एक युवक के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी हमराह स्टाफ के पहुंचे राजेश उर्फ गांधी ठाकुर के खेत पर मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम देवरी टपरिया का शव पडा था खेत एवं आसपास लकड़ी के टुकड़ों में खून लगा हुआ था, मृतक के बड़े भाई बुधराज ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टपरिया देवरी पुरानी ने बताया कि वह खेती किसानी करता है हम चार भाई हैं सबसे छोटा भाई मनोज ठाकुर माता पिता के साथ रहता था मनेाज ठाकुर मजदूरी एवं टेªक्टर चलाने का काम करता था दिनांक 30-10-24 को सुवह लगभग 8 बजे घर से काम करने का कहकर घर से गया था जो रात को घर वापस नहीं आया आज सुवह लगभग 8 बजे राजू ठाकुर निवासी देवरी टपरिया ने उसे खबर दी कि तुम्हारा छोटा भाई मनेाज ठाकुर मृत अवस्था में राजेश सिंह गांधी के खेत में पडा हुआ है, उसने राजेश उर्फ गांधी के खेत में जाकर देखा तो उसका छोटा भाई मनोज ठाकुर मृत पड़ा था मनोज के चेहरे, दाहिनी आंख ,मुंह, नाक के ऊपर चोट थी खून निकला था उसी के पास उसके भाई का पर्स और मोबाइल का चार्जर पड़ा हुआ है लकड़ी के मलगे के टुकड़े भाई मनोज के शव के आसपास पड़े हुये है, जिनमें खून लगा है, उसके छोटे भाई मनोज की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री अखिलेश चौकसे मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम, फिंगर प्रिंट टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अपराध क्रमंाक 344/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा आसपास पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक मनोज के साथ धरम उर्फ अबी जो कि रिश्ते मे भतीजा लगता है, चरगवॉ बाजार मे घूम रहे थे संदेही धरम उर्फ अबी पिता सन्तोष ठाकुर (गौड) उम्र 19 साल निवासी ग्राम टपरिया पुरानी को अभिरक्षा मे लिया गया जिसके सीने एवं कोहनी मे खंरोच के निशान थे, आंॅखे लाल थी, पहने हुये पैंट मे खून के दाग थे, जिससे सघन पूछताछ की गई जिसने बताया की गॉव का मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर रिश्ते मे उसका चाचा लगता है दिनांक 30/10/2024 को सुबह 11 बजे मनोज ने अपने मोबाइल से उसके मोबाईल पर फोन कर बोला कि आज शाम को दारू मुर्गा पार्टी करनी है तो उसने कहा की ठीक है मै तुम्हे करीबन शाम 06 बजे चरगवां बाजार मे मिलूंगा, वह चरगवां पहुंचा तो मनोज ने फोन किया और हम दोनो चरगवां शराब दुकान पर मिले, चरगवां शराब दुकान से दो शराब के पाव खरीदे एवं हडम्मा के पीछे बैठ कर पिये इसके बाद तीन पाव शराब और लिये एवं मिथुन की दुकान से मुर्गा फ्राई करवा कर दोनो घर जा रहे थेे रास्ते मे रात लगभग 08-30 बजे बडे पापा गाधी ठाकुर के खेत मे मनोज चाचा बोला कि तुमने दारू मुर्गा मे कम पैसे मिलाये है तो उसने कहा कि मैने भी पैसा मिलाया है तभी चाचा मनोज ने मलगा उठाकर उसकी पीठ मे मार दिया फिर उसने वही मलगा मनोज चाचा से छीनकर मनोज चाचा के मुंह और नाक के पास मारा जिससे मनोज चाचा गिर गया इसके बाद उसने चाचा के सिर व चेहरा पर लकडी के मलगे से दो तीन बार और मारा जिससे लकडी का मलगा टूट कर वही गिर गया तो टूटे हुये टुकडे से भी उसने मनोज के सिर पर कई बार मारा इसके बाद हाथ मे बचे हुये लकडी के मलगे के टुकडे को उसने गांधी चाचा की टपरिया के पास आम के पेड के नीचे रखे लकडी के ढेर मे डाल दिया और चाचा मनोज का मोबाईल अपने घर ले कर चला गया, सुबह उस मोबाईल मे फोन आया तो उसने मोबाईल की सिम निकालकर तोड कर आंगन मे फैक दी और मनोज का मोबाईल घर पर पूजा वाले कमरे मे टंकी के नीचे छिपाकर रख दिया।
आरोपी धरम उर्फ अबी की निशादेही पर मृतक का मोबाईल, टूटी हुई सिम, मलगे की लकडी का टुकडा तथा आरोपी के घटना के वक्त पहने हुये कपडे, जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये आरोपी को उप जेल पाटन मे निरूद्ध कराया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, सहयक उप निरीक्षक मनीष बसेडिया, सहयक उप निरीक्षक सतेन्द्र सिह चौहान, सहयक उप निरीक्षक प्रकाश पटेल प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल, कैलाश पटेल , आरक्षक रोशन कुमार, अक्षय मौर्य, रंजीत पटेल, मेहफूज अहमद, सुधीर राजपूत, विवेक पटेल, सौरभ पटेल, सीताराम मेहरा, राहुल नादौनिया की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content