*थाना पनागर अन्तर्गत संदिग्ध परिस्थिति में 8 वर्षिय बालिका का शव उतराते मिला था तालाब के पानी में*

*👉पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह पहुंचे घटना स्थल, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

थाना पनागर में पड़रिया आवास तालाब पनागर में एक बालिका के डूबने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह हमराह स्टाफ के पहुंचे, जहॉ बबलू वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी पड़रिया आवास पनागर ने बताया कि दिनंाक 26-3-24 को उसकी बेटी नंदनी वंशकार उम्र 08 वर्ष शाम लगभग 6-30 बजे घर से खेलते खेलते कहीं चली गयी थी जो रात लगभग 8-30 बजे तक घर नहीं आयी उसने गांव के आसपास अपनी बेटी की तलाश की रात लगभग 9 बजे गांव के महेन्द्र यादव ने आकर बताया कि पड़रिया आवास तालाब में एक बच्ची पानी में उतरा रही है वह गांव के कुछ लोगों के साथ पहुंचा बच्ची केा पानी से बाहर निकलवाये उसकी बेटी नंदनी वंशकार की पानी में डूबने से मृत्यु हो चुकी थी।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, डॉग स्क्वाड, एफएसएल डॉ. नीता जैन, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे घटना स्थल पहुचे। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण ज्ञात हो सकेगा।

आज दिनॉक 28-3-24 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) घटना स्थल पहुचे तथा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुये पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

keyboard_arrow_up
Skip to content