*थाना माढेाताल अंतर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा, 17 वर्षिय विधि विवादित बालक सहित 5 गिरफ्तार*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*
1. सतीष कोरी पिता मगन कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी कारीबाह थाना पनागर
2. शिवा कोल पिता रमेश कोल उम्र 20 वर्ष निवासी कारीबाह थाना पनागर
3. राजन कोल पिता मुकेश उम्र 18 वर्ष निवासी कारीबाह थाना पनागर
4. शेख सोहेल पिता शेख मेहमूद उम्र 21 वर्ष निवासी केवलारी थाना पनागर
5. 17 वर्षिय विधि विवादित बालक
6.
*घटना विवरणः-* थाना माढोताल में दिनंाक 15-12-24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा संतोष कुमार चौबे उम्र 73 वर्ष जो अकेले रहते थे की गर्दन पर किसी नुकीली चीज से हमला कर हत्या कर दी गयी थी। पीएम रिपोर्ट में मृतक संतोष चौबे की मृत्यु गर्दन पर आयी धारदार एवं नुकीली चीज से चोट आने के कारण होना पाया गया।
घटना स्थल निरीक्षण एवं प्राप्त पी.एम. रिपोर्ट पर दिनॉक 16-12-24 को अज्ञात के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आराोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना प्रभारी माढेाताल श्री विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास कें लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये। चूंकि आरोपियों ने मुंह में कपड़ा बांधकर घटना को अंजाम दिया था इसलिए आरोपियों को पकडना चुनौतिपूर्ण था । मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करने चिन्हित व्यक्ति पहचान पनागर निवासी राजन कोल के रूप हुई। राजन कोल को अभिरक्षा लेकर सघन पूछताछ की गयी तो राजन कोल ने बताया कि उसके परिचित 17 वर्षिय लडके द्वारा उसे बताया गया था कि संतोष चौबे के घर पर 10-12 लाख रूपये रखे है। तो उसने अपने साथियों के साथ प्लानिंग की तथा योजना के अनुसार शिवा कोल, सतीष कोरी दिन के समय किरायेदार के रूप मे संतोष चौबे के घर किराये का कमरा देखने पहुँचे जहॉ संतोष चौबे द्वारा उन्हे रूम दिखाया गया तो तुरंत ही कमरा फाईनल कर दिया गया तब संतोष चौबे ने कहा कि अभी कमरे मंे लाईट की व्यवस्था नही है 10 दिन का समय दो मै लाईट और टाईल्स लगाकर कमरा दूंगा परंतु शिवा एवं सतीष जिद पर अड़ गये कि हमे आज ही कमरा दो जिसके बाद सतीष और शिवा का वृद्ध संतोष चौबे से वाद विवाद बढ गया और संतोष चौबे ने सतीष को चांटा मार दिया तो सतीष ने अपने पास रखी चाकू निकालकर संतोष चौबे की गर्दन में घुसेड़ दिया संतोष चौबे लहुलुहान हो कर गिर गया जिससे कुछ ही देर बाद संतोष चौबे की मृत्यु हो गयी ।
आरोपी राजन कोल के साथी सतीष कोरी, शिवा कोल, शेख सोहेल व 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर सभी ने साथ मिलकर दिन के समय रैकी कर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बाईक, चाकू जब्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मसकोले, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, नितिन आरक्षक सचिन, शशि, राहुल, सुदीप, निकेश, दिलीप, विवेक, रवि एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content