*थाना माढेाताल पुलिस की कार्यवाही*

*👉थाना माढोताल एंव विजय नगर अंतर्गत विगत 6 माह में हुई 10 नकबजनियों का खुलासा*

*👉 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार, चुराये हुये सोने जेवर वजनी 360 ग्राम एवं चांदी के जेवर वजनी 2 किलो 500 ग्राम कीमती लगभग 30 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं रॉड जप्त*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-*
01. राहुल पटैल उर्फ डालडा पिता स्व. सीताराम पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी गुलौआ चौक थाना संजीवनी नगर हाल पता- राम आश्रम के पास ग्राम रैगवा थाना माढोताल
02. विनोद केवट पिता बिहारी लाल केवट उम्र 36 वर्ष निवासी म.न. 2030 केवट मोहल्ला गुलौआ चौक थाना मदनमहल
03. आकाश केवट उर्फ अक्कू पिता मुन्नालाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला गुलौआ चौक थाना मदनमहल

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
थाना माढेाताल अपराध क्रमांक- 07/24, 105/24, 137/24, 286/24, 298/24, 333/24, 431/24, 484/24, 500/24- धारा 457,380 भा.द.वि
थाना विजयनगर अपराध क्रमांक- अप क्र. 204/24 धारा 457,380 भा.द.वि

*जप्ती -* चुराये हुये सोने के 6 हार, 1 जोडी टाप्स, 19 अंगूठी, 5 चेन, 8 मंगलसूत्र, 4 लौंग, 3 नथ, 4 चूडी , 3 जोड झुमकी, 4 कंगन, 2 गिन्नी, 1 रिंग, 2 मेंहदी, 1 मनचली, 3 गारियों की माला, 6 गुरिया, 4 लाकेट, कुल वजनी लगभग 360 ग्राम तथा चांदी की 33 जोड पायल, 30 जोड बिछिया, 2 डिबिया, 2 गुच्छा, 1 कट्डोरा, 1 करधन, 1 चेन, 2 अंगूठी, संतान साते की 10 चूडियॉ, कंगन, ट्रे, थाली, 2 चम्मच, लोटा, 3 गिलास 10 सिक्के वजनी लगभग 2 किलो 500 ग्राम कुल कीमती 30 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लोहे की राड।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना माढोताल की टीम द्वारा थाना माढोताल एवं विजय नगर अंतर्गत विगत 6 माह में हुई 10 नकबजनियो का खुलासा करते हुये 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के आभूषण लगभग 360 ग्राम के एवं चांदी के आभूषण लगभग 2 किलो 500 ग्राम वजनी कुल कीमती लगभग 30 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

थाना माढेाताल में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि तीन व्यक्ति माढोताल तिराहा के पास घूमते हुये सोने चांदी के जेवरात बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः जेवर चोरी के है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत कराते हुये थाना माढोताल की टीम द्वारा माढोताल तिराहा में दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्होनें पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः 01. राहुल पटैल उर्फ डालडा उम्र 30 वर्ष निवासी राम आश्रम के पास ग्राम रैगवा थाना माढोताल 02. विनोद केवट उम्र 36 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला गुलौआ चौक थाना मदनमहल 03. आकाश केवट उर्फ अक्कू उम्र 30 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला गुलौआ चौक थाना मदनमहल बताये। तीनो व्यक्तियो का आचरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर तीनो को थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गई तो तीनो ने थाना माढोताल अंतर्गत शंकर नगर, नई पानी की टंकी के पास करमेता, कान्हा परिसर कठौंदा, रेवा नगर आकांक्षा स्कूल के पीछे, बाबा बर्फानी कालोनी, कसौंधन नगर, बजरंग नगर, सत्यम होम्स कठौंदा, शारदा नगर गली नं. 07, गली नं. 06 लमती तथा विजय नगर में एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किये, उपरोक्त घटना स्थलो की तस्दीक करने पर थाना माढोताल में क्रमशः अपराध क्र. 07/24, 105/24, 137/24, 286/24, 298/24, 333/24, 431/24, 484/24, 500/24 थाना विजयनगर में अप क्र. 204/24 सभी मे धारा 457,380 भा.द.वि. के अपराध पंजीबध्द होना पाये गये।

पूछताछ पर पर सभी ने बताया कि चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषणों को अपने घरो तथा घर के आसपास जमीन में दबाकर रखे है, साथ ही कुछ आभूषणो को गोल्ड लोन प्रदाय करने वाली प्राइवेट कम्पनी में गिरवी रखकर लोन ले लिया है। तीनो आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये सोने के आभूषण लगभग 360 ग्राम, चांदी के आभूषण लगभग 2 किलो 500 ग्राम वजनी कुल कीमती लगभग 30 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी एवं एक लोहे की राड जप्त करते हुये आरोपियो को उपरोक्त प्रकरणो में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।

*तरीका अपराध-* पकड़ा गया आरोपी राहुल पटेल उर्फ डालडा शातिर नकबजन है राहुल पटेल एवं इसके दोनों साथी दिन में कालोनियों में घूमकर सूने घरों को चिन्हित कर रात्रि में चोरी की घटना कारित करते थे।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* 10 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर चोरी गया मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक विजय पुष्पकार, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक अशोक राय, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उईके, सहायक उप निरीक्षक वेदप्रकाश सचान, प्रधान आरक्षक. महेन्द्र, आरक्षक सचिन मेहरा, शशिप्रकाश, सुरजीत जाट, निकेश कुमार एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक. अमित पटेल’ की सराहनीय भूमिक रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content