थाना माढोताल अंतर्गत रास्ता रोककर अवैध रूप से रूपयों की मांग कर चाकू चमकाने वाले 5 आरोपी चंद घंटों में ही पुलिस गिरफ्त मेे

📱📹 वर्चस्व एवं क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया था घटना का वीडियो वायरल 🎦
🔪3 बटनदार चाकू जप्त 🗡️
अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुई –
01. अपराध क्रमांक 737/25 धारा 126(2),119(1),296,351(3),3(5) बी.एन.एस.
02. अपराध क्रमांक 721/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बी.एन.एस.
03. अपराध क्रमांक 571/25 धारा 296,119(1),324(4),351(3),3(5) बी.एन.एस.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1-रिषी ठाकुर उर्फ भवानी पिता किरन लोधी उम्र 22 साल निवासी सरकारी स्कूल कन्या शाला के पीछे तेंदुखेडा दमोह हाल दीक्षित कालोनी गली नम्बर 3 सोनी जी का मकान थाना माढोताल
02.राज उर्फ बेटू चौहान पिता बबलू चौहान उम्र 23 साल निवासी-राजा बड्डा की कोलिया के पीछी थाना माढोताल
03.प्रथम सिह पिता शेर बहादुर सिह उम्र 18 साल निवासी 90 क्वाटर कचनार सिटी थाना विजय नगर
04.राज उर्फ भवानी पिता रवि ठाकुर उम्र 19 साल निवासी मदर टेरेसा थाना माढोताल
05.निहाल नायक पिता ललित कुमार नायक उम्र 19 साल निवासी ग्रीन सिटी ड्रीमलेण्ड थाना माढोताल
थाना माढ़ोताल में दिनांक 26-10-25 केा सुशील सेन उम्र 47 वर्ष निवासी श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज तनु किराना के पास माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पान की दुकान चलाता है दिनंाक 25-10-25 की रात लगभग 9-45 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने साथी अजय ताम्रकार, बसंत सिंह , हरीश चंद के साथ पैदल अपने घर आ रहा था जैसे ही तनु किराना के पास दीक्षित कालोनी मेें पहॅुचे तभी सामने से कार का चालक रिषी ठाकुर एवं रिषी के साथी कार में आकर हम लोगों को रोककर शराब पीने के लिये एक हजार रूपये की मांग करने लगे, रूपये देने से मना करने पर सभी उसके एवं उसके साथियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये कार लेकर आगे चले गये फिर थोड़ी देर बाद कार से वापस चाकू चमकाते हुये गाली गलोज करते हुये चिल्लाते हुये आये जिससे डर के कारण आस पास भागे तो गिरने से उसके पैर में चोट आई है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 737/25 धारा 296, 126(2),119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकऱण के आरोपीगण घटना कारित कर सकुनत से फरार हो गये थे, आरोपियों द्वारा फरारी दौरान अपने वर्चस्व को लेकर क्षेत्र मे दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना की वीडियो भी वायरल किये थे ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री भगत सिह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान पतासाजी के सूचना मिली की उपरोक्त प्रकरण के आरोपी पवन ढाबा मे खाना खाकर शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे है, सूचना मिलने पर टीम द्वारा पवन ढाबा में दबिश देते हुये घेराबंदी कर उपरोक्त प्रकरण के 5 आरोपियो अभिरक्षा मे लेते हुये नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम 1-रिषी ठाकुर उर्फ भवानी पिता किरन लोधी उम्र 22 साल निवासी सरकारी स्कूल कन्या शाला के पीछे तेंदुखेडा दमोह हाल दीक्षित कालोनी गली नम्बर 3 सोनी जी का मकान थाना माढोताल, 02.राज उर्फ बेटू चौहान पिता बबलू चौहान उम्र 23 साल निवासी-राजा बड्डा की कोलिया के पीछी थाना माढोताल, 03.प्रथम सिह पिता शेर बहादुर सिह उम्र 18 साल निवासी 90 क्वाटर कचनार सिटी थाना विजय नगर, 04.राज उर्फ भवानी पिता रवि ठाकुर उम्र 19 साल निवासी मदर टेरेसा थाना माढोताल, 05.निहाल नायक पिता ललित कुमार नायक उम्र 19 साल निवासी ग्रीन सिटी ड्रीमलेण्ड थाना माढोताल बताये तलाशी लेने पर राज उर्फ बेटू चौहान एवं प्रथम ठाकुर उर्फ बिट्टू ठाकुर, तथा रिषी ठाकुर उर्फ भवानी, अपने पास 1-1 बटनदार चाकू रखे मिले, आरोपियों के कब्जे से 3 बटनदार चाकू जप्त करते हुये सभी आरोपियों को उपरोक्त प्रकरण अपराध क्रमांक 737/25 धारा 126(2),119(1),296,351(3),3(5) बी.एन.एस. मे तथा पूर्व से पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 721/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बी.एन.एस. एवं अपराध क्रमांक 571/25 धारा 296,119(1),324(4),351(3),3(5) बी.एन.एस. मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। , प्रकरण का एक अन्य आरोपी नितिन ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी रिषी ठाकुर एवं राज ठाकुर उर्फ भवानी के विरूद्ध 4-4 अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक अशोक राय, विजय शुक्ला आरक्षक सचिन, पुष्पराज, निकेश की सराहनीय भूमिका रही।





