*दुर्गाेत्सव, दशहरा और दीपावली के त्यौहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न*

दुर्गाेत्सव, पंजाबी दशहरा, विजयदशमी, गरूनानक जयंती और दीपावली के त्यौहारों पर व्यवस्थाओं को लेकर आज दिनॉक 28-9-2024 को अयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में शहर के नागरिकों से इन त्यौहारों को परम्परागत उत्साह, शांति और सदभाव से मनाने की अपील की गई ।

*कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई इस बैठक में बताया गया कि जबलपुर के दुगोत्सव एवं दशहरा चल समारोह की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है, इसका अलग सांस्कृतिक महत्व है और अपनी भव्यता के लिए यह देश भर में जाना जाता है। बैठक में विधायक श्री लखन घनघोरिया विशेष रूप से मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान संवदेनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, पेयजल और प्रकाश के समुचित इंतजाम करने, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, जुलूस मार्गों के रख-रखाव, धार्मिक स्थलों और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा एवं साफ-सफाई तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया तथा अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया। बैठक में सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर गरबा के आयोजनों को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया गया। शांति समिति के सदस्यों ने इस बार प्रतिमाओं का विसर्जन एक ही दिन करने की धर्मगुरूओं एवं प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त पहल की सराहना भी बैठक में की।

कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) ने बैठक में समिति के सदस्यों से मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। आपने गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान मिले सहयोग के लिये सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये अपेक्षा की कि आने वाले त्यौहारों में भी सभी से इसी तरह का सहयोग मिलेगा। आपने दुर्गाेत्सव समितियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों से आग्रह किया कि आयोजनों के दौरान आम जन जीवन को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें। आपने कहा कि इन त्यौहारों पर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और मंदिरों के आस-पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) ने त्यौहारों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर किये जाने वाले इंतजामों की जानकारी दी तथा नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे समय रहते दशहरा चल समारोह के मार्गों का निरीक्षण कर लें और जहां भी बिजली के तार झूलते दिखाई दें उन्हें ऊपर करें।

आपने अधिकारियों को थाना स्तर पर डीजे संचालकों की भी अलग से बैठक बुलाकर निर्धारित मापदंड का पालन करने की हिदायत देने के निर्देश दिये। आपनेे खेरमाई मंदिर और बूढ़ी खेरमाई मंदिर के आस-पास प्रकाश के समुचित इंतेजाम करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। दुगोत्सव आयोजन समितियों से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में करने की बजाये विसर्जन कुंडो में ही करने का आग्रह किया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों को आष्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त सुनिश्चित किये जायेंगे। दुर्गा पंडालों की सुरक्षा के लिए दुगोत्सव समितियों से पंडालों में एवं आस-पास सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का आग्रह भी किया। आपने शांति समिति की बैठक में दिये गये सुझावों पर अमल सुनिश्चित करने तथा थाना स्तर प्रतिमा रखने वाले आयोजक एवं गरबा आयोजकों तथा डी.जे./साउंड संचालकों की बैठक प्रषासनिक, एमपीईबी, नगर निगम/नगर पालिका के अधिकारियों की उपस्थिति में लिये जाने के निर्देश भी दिये। आपने अपराधिक तत्वों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने के हिदायत भी अधिकारियों को दी।

बैठक में पंजाबी दशहरा के आयोजन तथा गुरूनानक जयंती पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड (भा.प्र.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.प्र.से.) , श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेंडे, नगर निगम एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी, सभी एसडीएम एवं सीएसपी और थाना प्रभारी तथा जिला शांति समिति के सदस्यों में सुश्री कौशल्या गोटिया, सर्वश्री मुकेश राठौर, श्री रवि गुप्ता, श्री प्यारे साहब, श्री ताहिर खान, श्री शरद काबरा, श्री साबिर उस्मानी, श्री शरण चौधरी, श्री दिलीप पटेल, श्री ऋषिकेश पटेल, गोविंद गंज रामलीला समिति के संरक्षक श्री विनय सरावगी एवं श्री राकेश पाठक, पंजाबी हिन्दु एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पाल मलिक, श्री सरबजीत सिंह रील, श्री दलबीर सिंह जस्सल, डॉ. राजीव ऑबारॉय, श्री मुबारक अली कादरी भी मौजूद थे।

keyboard_arrow_up
Skip to content