*दुर्गेात्सव पर्व को दृष्टिगत रखते हुये डी.जे., संचालकों की ली गयी बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश*
आज दिनॉक 4-10-24 केा दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में दुर्गेात्सव पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, द्वारा पुलिस कन्टा्रेल रूम में डी.जे संचालको की बैठक ली गयी। बैठक में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा लगभग 40 डीजे संचालक उपस्थित थे ।
बैठक में सभी को बताया गया कि डी.जे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साउंड सिस्टम की अनुमति प्राप्त करते हुये अनुमति मे उल्लेखित शर्तो के अनुसार ही साउड सिस्टम लगायें। समस्त डीजे/साउंड बाक्स संचालक झांकियों, स्वागत मंचो, चल समारोह आदि के दौरान किसी भी प्रकार से 2 से अधिक बॉक्सों का प्रयोग नही करेंगे एवं प्रयोग किये जा रहे स्पीकर बॉक्स 12 इंच व्यास से अधिक के नही होगे तथा उनका वॉल्यूम 50 डेसिमल से ज्यादा न रखा जावें, एवं ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ही उनका उपयोग किया जावें। बॉक्सों के साथ चोंगों का प्रयोग बिल्कुल भी नही किया जावेगा । एैसे गाने नहीं बजाये जायें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हों ।