*नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा ली जा रही है थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक*
*👉नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर सभी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि पारम्परिक स्थानों पर ही स्थापित की जायेंगी प्रतिमायें तथा पारम्परिक मार्ग से ही निकाला जावेगा जुलूस*
*👉विध्न संतोषी तत्वों पर रखी जायेगी निगाह, सक्रीय गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड का ध्यान में रखते हुये की जा रही है प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुये थाना स्तर पर शंाति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु आदेशित किये जाने पर समस्त राजपत्रित अधिकरियों के द्वारा प्रषासनिक, एमपीईबी, नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली जा रही है।
बैठक में चर्चा करते हुये सभी को निर्देशित किया जा रहा है कि दुर्गा जी/काली जी की प्रतिमाये पारम्पिरिक स्थानों पर ही स्थापित की जावेगी, इसके साथ ही जो जुलूस का पारम्परिक रूट है उसी रूट से जुलूस निकाला जावेगा।
प्रतिमा ऐसे स्थानों में स्थापित की जाये जिससे आवागमन बाधित न हो। प्रतिमाओं का विसर्जन नगर निगम जबलपुर के द्वारा तैयार किये गये कुण्ड एवं पारम्परिक विसर्जन स्थल में ही किया जायेगा।
विधुत साज सजावट मे कटे-फटे तारों का उपयोग नहीं होना चाहिये। विधुत साज सज्जा इस प्रकार से की जावे कि इमरजेंसी वाहन, फायर ब्रिगेट, पुलिस वाहन, एम्ब्यूलेंस आदि आसानी से आ जा सके, इस हेतु क्रास लाईटिंग न करें, दोनों तरफ साईड मे लाईटिंग करें। पंडालों पर अग्निशमन यंत्र एवं रेत से भरी बाल्टी आवश्यक रूप से रखी जाये ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
पर्व के दौरान लाऊड स्पीकर का उपयोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार करना होगा।
एैसे आसमाजिक/विध्नसंतोषी तत्व जिनके सम्बंध मे जरा भी अन्देशा है कि वे अशांति का वातावरण निर्मित कर सकते है तथा त्यौहारों के आयोजन में विघ्न डालने का प्रयास कर सकते हैं को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की कि ऐसी कोई गतिविधि न करें जिससे अशांति का वातावरण निर्मित हो। कोई भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एंव प्रशासन को दें, आप अपनी तरफ से कोई पहल न करें, आपकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुचेगी तथा उत्पन्न हुई समस्या का तत्काल निराकरण किया जावेगा।
साथ ही अपील की कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये स्थानों मे ही करें ताकि शहर का पर्यावरण दूषित न हो ।
त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुये त्यौहार मनायें, । त्योहारों के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।