नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त फरार आरोपी
22 नग नशीले इंजेक्शन एवं एक जुपिटर स्कूटर जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध मादक पदार्थों, शराब की तस्करी एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उक्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में, थाना लार्डगंज की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 22 नग नशीले इंजेक्शन जप्त किए गए हैं।

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि दिनांक 10-04-2025 की रात्रि भ्रमण के दौरान, आगाचौक सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास बल्देवबाग चौक की ओर से आ रही जुपिटर के चालक ने पुलिस को देखकर स्कूटर को वापस मोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह अपना नियंत्रण खो बैठा और स्कूटर पास की नाली में जा गिरी। चालक स्कूटर छोड़कर बल्देवबाग चौक की ओर भाग गया।

जब जुपिटर की डिक्की खोली गई, तो उसमें सफेद कपड़े की थैली में पाए गए। स्कूटर सहित नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका: नशीले इंजेक्शन की जब्ती में सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, प्रधान आरक्षक विकास एवं हेमराज की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content