नशे से दूरी, है जरूरी’’ पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने किया शुभारंभ


🖛नशा मुक्ति अभियान के शुभारंभ पर जबलपुर जिले को नशमुक्त करने की सभी ने ली शपथ
🖛नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूलों में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
🖛’‘नशे से दूरी, है जरूरी’’ विषय पर आयोजित की गयी निबंध प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री कैलाश मकवाना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।

इसी तारतम्य में जबलपुर जिले में अभियान का शुभारंभ श्रीराम कॉलेज परिसर से पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा किया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को प्रभावित करता है। आपने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ होती है। यदि यही शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए, तो यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्षति है। ऐसे में परिजनों, शिक्षकों और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे सतत मार्गदर्शन और संवाद के माध्यम से युवाओं को इस अंधकार से दूर रखें।
समाज मे जितनी भी बुराईयाॅ है सबकी जड़ नशा है, जबलपुर पुलिस प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो तथा इस अभियान की जानकारी, जन जन तक पहुचाई जाये।
जबलपुर पुलिस प्रयासरत है कि जिले में किसी भी रूप में नशीले पदार्थों की आपूर्ति और सेवन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए, विशेष रूप से सिंथेटिक ड्रग्स के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।
आपने बताया कि ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें-शैक्षणिक संस्थानों में संवाद एवं विचार गोष्ठियां, हाट-बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से जागरूकता, जनसंवाद एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, समस्त राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक श्री जे.पी.आर्य, थाना प्रभारी शहर/देहात, मीडिया बंधू श्रीराम काॅलेज श्री राजुल कन्सोरिया चेयरमेन, श्री रामेन्द्र कन्सोरिया वाईस चेयरमेन तथा स्टाफ एवं छात्र छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस स्टाफ, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस बल के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘‘नशे से दूरी, है जरूरी’’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि जबलपुर पुलिस का जनसंपर्क एवं जनसहभागिता के माध्यम से समाज निर्माण की दिशा में प्रयास है।
आपने कहा कि नशे के खिलाफ जनजागरण के इस अभियान में जो भी सह भागिता कर रहे है वे बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम के दौरान आपने स्वयं शपथ ली तथा उपस्थित सभी ने शपथ लेते हुये कहा कि ‘‘ मै न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्की स्वयं को भी नशा मुक्त करवाउंगा, क्योंकि बदलाव की शुरूवात अपने आप से ही होनी चाहिये। हम सब मिलकर अपने जिले जबलपुर को नशा मुक्त बनाने का दृढ निश्चय करें।
सभी ने शपथ लेते हुये कहा कि अपने जबलपुर को नशा मुक्त करने में अपनी क्षमता अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इसी तारतम्य में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तमरहाई दमोहनाका एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चेरीताल में नशा मुक्ति को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजय पाने वाले को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content