*थाना कोतवाली अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गये निवाड़गंज स्थित पुलिस चौकी भवन का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर की उपस्थिति में किया गया शुभारंभ*
*👉जीर्णोद्धार किये गये निवाड़गंज स्थित पुलिस चौकी में संचालित होगा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली का कार्यालय*
थाना कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र एवं व्यस्ततम मार्ग स्थित निवाड़गंज में पुरानी पुलिस चौकी थी जो बहुत ही जर-जर हालत में थी। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) द्वारा निवाड़गंज पुलिस चौकी भवन का जीणोद्धार करवाया गया।
आज दिनॉक 15-1-2025 को निवाड़गंज स्थित जीर्णोद्धार किये गये पुलिस चौकी भवन जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली कार्यालय संचालित होगा का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाहा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाधाय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक यातयात श्री संतोष कुमार शुक्ला, एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी कोतवाली श्री भुवन प्रसाद देखमुख , थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आर्टनेरे, थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।