“नशे से दूरी, है जरूरी”
पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
– आज ऑटो चालकों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को दिलाई गई शपथ
– ऑटो चालकों द्वारा निकाली गई वाहन रैली
– स्कूलों में आयोजित की गईं रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताएँ
मध्यप्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी, है जरूरी” शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।
इसी क्रम में, जबलपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शैक्षणिक संस्थानों में संवाद एवं विचार गोष्ठियाँ, हाट-बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-पम्पलेट वितरण, जनसंवाद तथा रैलियों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।
आदेश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्रीमती अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमती पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों एवं एसडीओपी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
### आज के प्रमुख आयोजन:
1. ऑटो चालकों को शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम
– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमती पल्लवी शुक्ला द्वारा मालगोदाम चौक पर ऑटो चालकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में समझाइश दी गई।
– सभी ऑटो चालकों को “नशे से दूरी, है जरूरी” के तहत शपथ दिलाई गई:
“मैं न केवल समुदाय, परिवार एवं मित्रों को, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लेता हूँ, क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए। हम सभी मिलकर जबलपुर को नशा मुक्त बनाएँगे।”
2. वाहन रैली
– मालगोदाम चौक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
– यह रैली पर्यटन तिराहा, तैयब अली चौक, नौदरा होते हुए तीन पत्ती चौक पर समाप्त हुई।
3. आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शपथ
– थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को तथा थाना चरगवाँ एवं थाना पाटन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
### उपस्थित अधिकारीगण:
– उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मालवीय चौक – श्री संतोष शुक्ला
– उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गढ़ा – श्री बैजनाथ प्रजापति
– उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) घमापुर – श्रीमती संगीता डामोर
– थाना प्रभारी (यातायात) मालवीय चौक – श्री शिवदयाल सनोडिया
– थाना प्रभारी (यातायात) घमापुर – श्रीमती इंद्रा ठाकुर
– थाना प्रभारी (यातायात) गढ़ा – श्री हरिकिशन आटनेरे
– यातायात थानों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
इस प्रकार, जबलपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।