*पता पूछते हुए झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीनने वाले लुटेरों की सरगर्मी से तलाश*

थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि आज दिनंाक 29-7-24 को रामनगर अधारताल में लूट होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ श्री विनोद सिंह उम्र 82 वर्ष निवासी रामनगर अधारताल ने बताया कि आज सुवह लगभग 10-50 बजे से 11 बजे के बीच वह अपने बरामदे में घूम रहा था, गले में सोने की चैन पहना था, तभी 2 युवक जिसमें से एक लम्बा बड़े बाल वाला पीछे जूड़ा बांधे तथा दूसरा सांवला रंग का मझोले कद का नौजवान था जो पिछले 3-4 दिन से पेैदल घूमते दिखे थे उसे देख कर सांवला वाला युवक आया उसे बुलाकर किसी का पता पूछने लगा तो उसने कहा कि मुझे सुनाई नहीं पड़ता है, उधर पूछ लो जैसे ही वह वायें तरफ मुड़ा उक्त युवक ने उसके गले में हाथ मारकर उसकी पहनी सोने की चैन वजनी लगभग 2 तोला खींच ली तथा अपने साथी जो जूड़ा बनाये हुये था के साथ मोटर सायकल में बैठकर भाग गया है। रिपोर्ट पर धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर टीम गठित कर लगायी गयी, टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए, घटना घटित करने वाले दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं जिनके संबंध में पतासाजी की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content