*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने पहल कर विगत 25 वर्षें से थानों में जप्तशुदा रखी लगभग 1 लाख 50 हजार लीटर शराब का कराया विनष्टीकरण*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा थानों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थानों के 3-4 कमरों में विगत कई वर्षो की जप्तशुदा शराब हजारों लीटर की मात्रा में रखी हुई है, जिसके विनष्टीकरण के सम्बंध में थाना प्रभारियों से जानकारी ली गयी तो थाना प्रभारियों द्वारा बताया कि प्रकरण का निराकरण तो हो गया है लेकिन जप्त शराब के सम्बंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिये गये जिस कारण रखी हुई है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने पहल करते हुये कलेक्ट्रर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) सेे चर्चा की एवं सभी शहर एवं देहात के 36 थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि थाने में जप्त शराब जिनके निराकरण के सम्बंध में कोई आदेश नहीं है, जप्त शराब के विनष्टीकरण हेतु प्रतिवेदन तैयार कर जिला दण्डाधिकारी को तत्काल भेजें। आदेश के परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा थाने मे जप्त शराब के विनष्टीकरण हेतु प्रतिवेदन तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को भेजे गये एवं विनष्टीकरण सम्बंधी आदेश प्राप्त किये गये।
आज दिनॉक 22-5-2024 को कलेक्ट्रर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की उपस्थिति में विगत 25 वर्ष में जिला जबलपुर के शहर एवं देहात के 36 थानों मे लगभग 1700 प्रकरणो में जप्त 1 लाख 50 हजार लीटर देशी/विदेशी/कच्ची शराब को थाना बरेला अंतर्गत ग्राम लोहकरी के जंगल में रोलर से नष्ट कर जमींदोज करते हुये शराब का विनष्टीकरण किया गया है।
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2/अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण जोन-4) श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम श्री कुलदीप पाराशर , सहायक आबकारी आयुक्त श्री मानिकपुरी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार धुर्वे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि जिले के 36 थाना प्रभारी शराब विनष्टीकरण हेतु चिन्हित शराब लेकर ग्राम लोहकरी पहुचे जहॉ गठित टीम कें द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये शराब का नष्टीकरण करवाया गया।