*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चालान ड्यूटी आरक्षक/प्रधान आरक्षक एवं समंस वारंट मददगार की ली गयी बैठक*

*👉मान्नीय न्यायालयों से प्राप्त समंस वारंटो को रजिस्टर में शत प्रतिशत चढाते हुये समय पर तामील करायें ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके*

आज दिनॉक 22-6-2024 को प्रातः 11 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, द्वारा चालान ड्यूटी आरक्षक /प्रधान आरक्षक एवं समंस वारंट मददगार की बैठक ली गयी।

बैठक में सभी थानों के चालान ड्यूटी आरक्षक /प्रधान आरक्षक एवं समंस वारंट मददगार से व्यवहारिक समस्यओं को सुना एवं कहा कि न्यायालीयीन कार्य में आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मान्नीय उच्च न्यायालय एवं जिला सत्र न्यायालय से प्राप्त होने वाले समंस एवं वारंट को रजिस्टर में विधिवत चढाया जाकर थाना प्रभारी को अवगत कराते हुये समयावधि में तामील कराते हुये एक दिन पूर्व मान्नीय न्यायालय को भेजें, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

इसी प्रकार चालान ड्यूटी में लगे प्रधान आरक्षक/आरक्षकों को निर्देशित किया गया कि थाने से जो भी चालान पेश करने हेतु आपको प्राप्त होते हैं, मान्नीय न्यायालय में पेश करें, पेश करने में यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने थाना प्रभारी को अवगत करायें, अकारण अपने पास चालान लंबित न रखें।

keyboard_arrow_up
Skip to content