*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ली अपराध समीक्षा बैठक, पूर्व में कार्यवाही के सम्बंध में दिये गये निर्देशों की समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

*👉 पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा कर कहा सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाज केे विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*

*👉मान्नीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस, जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की हर सम्भव प्रयास कर करें तामीली*

*👉लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर करें संतुष्टीपूर्ण निकाल*

*👉गुम अवस्क बालक/बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर करें दस्तयाबी*

*👉 महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित विवेचना पूर्ण करते हुये, करें मान्नीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत*

*👉 विवेचना में लंबित गम्भीर अपराधों की समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

*👉 1 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित वारंटों की करें प्रथक-प्रथक करें फाईल तैयार, सभी पर करायें ईनाम उद्घोषित*

*👉आदतन अपराधियों को करें चिन्हित ताकि करायी जा सके जमानत निरस्त की कार्यवाही*

*👉 सायबर अपराधों एवं नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

*👉पैदल भ्रमण कर अवैध अतिक्रमण जो कि आवगमन में बाधित बन रहे है को चिन्हित करते हुये प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर हटवायें*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय(भा.पु.से.)* द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 5-12-2024 को दोपहर 1-30 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे की उपस्थिति में अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

आपके द्वारा पूर्व में आदेशित किया गया था कि एैसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं, तथा सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) एवं 126/135 (3) बी.एन.एस.एस (107/116 जा.फौ.) कार्यवाही करते हुये जिनके द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध धारा 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (122 जा.फौ.) के तहत कार्यवाही की जाये, जिसकी विस्तार से समीक्षा की गयी।

मान्नीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस, जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की हर सम्भव प्रयास कर तामीली की जाये।

सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर संतुष्टीपूर्ण निकाल करें।

लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाअेंा की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी करें।

महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित विवेचना पूर्ण करते हुये, मान्नीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत करें। विवेचना में लंबित गम्भीर अपराधों की समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके साथ ही आपने त्रिवार्षिक तुलनात्मक भा.द.वि/बी.एन.एस. तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, जिला बदर, एन.एस.ए. (107/116 जाफो, 110 जा.फौ,.) एवं माईनर एक्ट (जुआ-सट्टा, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, ) की विस्तार से समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि अवैध मादक पदार्थ, गांजा, स्मैक, एवं अवैध शराब के कारोबार मंे लिप्त आरोपियों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

1 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित वारंटों की प्रथक-प्रथक फाईल तैयार कर, सभी पर ईनाम उद्घोषित करायें एवं अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करें।

आपने सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की समीक्षा करते हुये कहा कि पंजीबद्ध सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के विशेष प्रयास किये जाये। पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की लगातार गुजर बसर की जांच करें, प्रायः देखा गया है कि इनके द्वारा ही घटनाये की जाती है।

एैसे आदतन अपराधी जो जमानत पर रिहा होने के पश्चात पुनः अपराध करते है उन्हंे चिन्हित करते हुये उनकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराये।

सायबर अपराधों एवं नशे से जुडे कारोबार के आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुयें वर्तमान समय में सायबर से सम्बंधित घटित हो रहे अपराधों के सम्बंध में जागरूकता लाने हेतु स्कूल, कालेज, प्रतिष्ठानों में कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

लंबित अपराध एवं चालान तथा मर्ग की समीक्षा करते हुये आपके द्वारा आदेशित किया गया कि वर्ष के आखरी 25 दिन बचे हैं, लंबित अपराध, चालान, मर्ग का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें।

शाम के समय थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये, आम रोड पर किये गये अवैध अतिक्रमण जो कि आवगमन में बाधित बन रहे है को चिन्हित करते हुये प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर हटवायें तथा शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करें। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे से चैकिंग प्वाईट लगाते हुये शराब पीेकर वाहन चलाने वाले, बिना नम्बर, अमानक नम्बर (नम्बर प्लेट अस्पष्ट ) वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

keyboard_arrow_up
Skip to content