*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा आज दिन शुक्रवार को पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड पर जनरल परेड का किया गया निरीक्षण*

*👉अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरस्कृत*

पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये परेड का महत्वपूर्ण योगदान है, आज दिनांक 13-12-24 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ( भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।
जनरल परेड पर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर के थाना प्रभारी सहित थानो से लगे 138 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया तथा थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों से दंगाइयों से निपटने हेतु अश्रु गैस सेल के ग्रेनेड फेंकने का अभ्यास कराया गया, परेड समाप्ति उपरांत आप पुलिस लाइन पहुंचे जहां क्वार्टर गार्ड में आपको सलामी दी गई। रक्षित निरीक्षक कार्यालय में आपके द्वारा ओ.आर. भी ली गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content