*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा थाना बरगी अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को वर्तमान समय में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों के बारे में किया गया जागरूक*

 

*▶️छात्र छात्राओं द्वारा प्रश्न भी पूछे गये जिनकी जिज्ञासाओं का समाधान पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा किया गया*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को जागरूकता अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में स्कूल/कालेज/संस्थानों/कालोनियों एवं बस्तियों में सायबर जागरूता सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है।

आज दिनॉक 14-12-24 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं एस.डी.ओ.पी. बरगी श्री सुनील नेमा, तथा थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया, प्रधानचार्य श्री आर.के. डेहरिया की उपस्थित में बरगी अंतर्गत नरईनाला ग्राम बरबटी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्र छात्राओं को वर्तमान समय मंे घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों के बारे जागरूक करते हुये फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने, परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी थाने पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही छात्र/छात्राओं को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, यू ट्यूब वाले, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया, साथ ही बताया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें। झूठे प्रलोभन से बचें, यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।
छात्र छात्राओ द्वारा प्रश्न भी पूछे गये जिनकी जिज्ञासाओं का समाधान पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा किया गया।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमति अर्चना जाट, उप निरीक्षक कपूर ंिसह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, द्वारा वर्तमान समय में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उनसे बचने के उपाय बताये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content