पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने ली अपराध समीक्षा बैठक,

*कार्यवाही के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
*👉 विवेचना में लंबित गम्भीर अपराधों की समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
*👉 ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर करें दस्तयाबी*
*👉 सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई की शिकायतों का करें प्राथमिकता के अधार पर निकाल*
*👉 महिला सम्बंधी घटित हुये अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुये आरोपी की करें गिरफ्तारी एवं शीघ्र विवेचना पूर्ण कर पेश करें चालान तथा महिला सम्बंधी शिकायतों का भी करें त्वरित निराकरण*
*👉 स्थाई वारन्ट की तामीली लगातार करें अधिक से अधिक*
*👉 आदतन अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं सभी का करायें फायनल बाउंड ओवर ताकि उल्लंघन करने पर 141 बी.एन.एस.एस. (122 जा.फौ.) के तहत की जा सके कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 9-12-2025 को दोपहर 2 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, की उपस्थिति में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी।
बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में आपके द्वारा त्रिवार्षिक तुलनात्मक भा.द.वि/बी.एन.एस. तथा प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की विस्तार से समीक्षा की गयी।
आपके द्वारा थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट, तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
स्थाई वारन्ट की तामीली लगातार अधिक से अधिक करें, फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें। ऐसे आरोपी जो जिले से बाहर रह रहे है की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर रवाना करें।
ऑपरेशन ’’मुस्कान’’ अभियान के तहत लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी करें। अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं के जिले से बाहर होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम बनाकर भेजते हुये दस्तयाबी सुनिश्चित कराये।
आपने सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई, की शिकायतों की समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
महिला सम्बंधी घटित हुये अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुये तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कर शीघ्र विवेचना पूर्ण कर चालान पेश करें। इसी प्रकार महिला सम्बंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये।
लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा करते हुये लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधांे में पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु आदेशित किया।
एैसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं सभी का फायनल बाउंड ओवर करायें ताकि बंध पत्र का उल्लंघन करने पर धारा 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (122 जा.फौ.) के तहत कार्यवाही की जा सके।
आपने लंबित अपराध एवं सम्पति सम्बंधी घटित एैसे अपराध जिनमें अभी तक आरोपियों का पता नही चला है तथा लंबित मर्ग, लंबित गुमइंसान के प्रकरणों में अभी तक विवेचना में हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये आगामी विवेचना के सम्बंध में सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो को आरोपियेां का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी तथा सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों मे चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुये 31 दिसम्बर तक, लंबित अपराधों के निराकरण हेतु आदेशित करते हुये कहा कि साल के आखरी 20-21 दिन बचे हैं, बिना कारण कोई भी अपराध लंबित नहीं होना चाहिये ।





