*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने आज दोपहर में बूढ़ी खेरमाई मंदिर से निकाले जाने वाले जवारा जुलूस के मार्ग का लिया जायजा एवं व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बंध में किया ब्रीफ*
आज दिनांक 22-4-24 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा दोपहर में भ्रमण करते हुए बूढी खेरमाई मंदिर से निकाले जाने वाले जवारा जुलूस के मार्ग का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर तथा थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी, की उपस्थिति में जायजा लेते हुये व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं आज शाम 6-30 बजे थाना हनुमानताल में व्यवस्था में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा बल को ड्यूटी के सम्बंध में विस्तार से ब्रीफ किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज बूढी खेरमाई का जवारा जुलूस परम्परिक मार्ग मछली मार्केट, सूजी मोहल्ला, छोटा फुहारा, मन्नूलाल अस्पताल, पाण्डे चौक, गल्ला मण्डी, खोवा मण्डी, कमानिया गेट होते हुये सराफा चौक, राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज चौक, घोड़ा नक्कास हनुमानताल विसर्जन घाट पहुंचेगा, जहॉ जवारे विसर्जित किये जायेंगे।
जवारा जुलूस के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में जवारा जुलूस के आगे-मध्य-पीछे तथा मार्ग में एवं संवेदनशील स्थानों पर नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को बल के साथ व्यवस्था हेतु लगाया गया है। इसके साथ ही हाईराईज बिल्डिंगों में भी बाईनाकुलर के साथ वॉचर्स लगाये गये हैं, साथ ही प्लेन क्लाथ में भी कर्मचारियों को आसूचना संकलन हेतु क्षेत्र निर्धारित कर लगाया गया है, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये स्थिति पर निगाह रखेंगे।