आज दिनॉक 24.12.2023 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देषन में रक्षित केन्द्र जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में हैल्थी वैल्थी इंडिया संस्था के सहयोग से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों  हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 250 अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की हृदय से सम्बंधित जांच ईसीजी, रक्त शर्करा, लिपिड प्रोफाईल, ब्लड शुगर एंव ब्लड प्रेशर , थाईरॉईड, किडनी की जांच, सम्बंधित जांचे की गयी तथा निदान एवं चिकित्सकीय सलाह  दी गयी।  हैल्थी वैल्थी इंडिया संस्था के सीनियर न्यूट्रिशनल एडवाईजर श्री राकेश पटेल, श्री दिलीप द्विवेदी, श्री रंजीत राना, जूनियर न्यूट्रिशनल एडवाईजर श्रीमती सीतू सिंह चौहान, श्री द्वारका डेहरिया, श्री वैभव बोरकर, सुश्री प्रज्ञा दुबे एवं उनकी टीम के द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुयें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति , रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य, सूबेदार ललित धुर्वे, सूबेदार नीलम लक्षकार, सूबेदार ममता तिवारी, सूबेदार प्रतिभा ठाकुर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

keyboard_arrow_up
Skip to content