*फैक्ट्री मालिक दोनों भाइयों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ*
थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि आज दिनंाक 18-7-24 को सूचना प्राप्त हुयी कि सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्रस एंव एलाईट इंडस्ट्रियल इंटरप्राईजेज जो कि एक ही स्थान पर 2 भाईयों कपिल जैन एवं सनिल जैन की स्क्रैप मैटेरियल खरीदने बेचने एवं हार्डवेयर के सामान बनाने की फैक्ट्री है में विस्फोट होने से फैक्ट्री के कर्मचारी अभिषेक उर्फ राजा चौधरी पिता गेंदालाल चौधरी 24 वर्ष निवासी वर्मा किराना के पीछे चांदमारी तलौया घमापुर की मृत्यु हो गयी है, मृतक केा मेडिकल लेकर गये है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचा जहॉ बहुत सारा कबाड़ एवं लोहा स्क्रैप पडा था जहॉ घटना घटित हुई वहां रक्त के धब्बे दिखाई दिये ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, बी.डी.डी.एस टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) तथा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) घटना स्थल पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण पर पाया कि मालिकों ने अपने कर्मचारियो के लिये किसी भी प्रकार के सुरक्षा प्रबंध नहीं किये गये है न ही सुरक्षा उपकरण लगाये गये हैं, उक्त कार्यस्थल असुरक्षित होकर चारों तरफ लोहे के नुकीले टुकडे गैस सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर बेतरतीब भरे पडे है। उक्त स्थल बंद होकर हवादार भी नहीं है जहॉ काम किया जाना जोखित भरा है एवं नियोजन के लिये उपयुक्त नहीं है।
मृतक के परिजनों से मृतक के कार्य कौशल एवं प्रशिक्षण के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि मृतक अभिषेक उर्फ राजा चौधरी फैक्ट्री में काम करने के लिये कुशल श्रमिक नहीं था फिर भी नियोजित किया गया था।
मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को गेंदालाल चोैधरी उम्र 54 वर्ष निवासी वर्मा किराना के पीछे चांदमारी तलैया लालमाटी ने बताया कि अभिषेक उर्फ राजा चौधरी उसका बड़ा बेटा है जो लगभग एक सप्ताह से कपिल जैन के कबाड़ इंडस्ट्रियल एरिया अधारताल में काम पर जा रहा था सुवह लग्भग 8 बजे काम पर जाने के लिये निकला था लगभग 12 बजे उसके लड़के राहुल ने फोन पर बताया कि राजा के साथ कोई दुर्घटना हो गयी है जिसे मेडिकल लेकर गये है। वह परिवारजन एवं रिश्तेदारों के साथ मेडिकल पहुॅचा जहॉ बेटा अभिषेक उर्फ राजा मृत अवस्था मे मिला जिसके शरीर पर फटने के घाव थे तथा वायें हाथ की कलाई के चिथड़े उड़े है चेहरे पर फटने के घाव दिख रहे हैं पता चला काम करने के दौरान किसी अज्ञात कारण से विस्फोट होने के कारण बेटे अभिषेक उर्फ राजा की मृत्यु हो गयी हैं सूचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
घटना स्थल के निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि फैक्ट्री मालिक कपिल जैन एंव सनिल जैन को उनके कार्य का ज्ञान था और यह भी ज्ञान था कि इनके कृत्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु कारित हो सकती है परिणामतः मृतक अभिषेक उर्फ राजा चौधरी का सदोष मानव बध होना पाये जाने पर कपिल जैन एवं सनिल जैन के विरूद्ध धारा 105 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को अभिरक्षा में लेते हुए घटित हुई घटना के संबंध में पूछताछ एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।