*👉 बालिकाओ/ महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये समाज में युवकों एवं पुरूषों को महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक तथा संवेदनशील बनाने एवं पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किये जाने हेतु विशेष जागरूकता अभियाान ‘‘मै हूॅं अभिमन्यु’’ के तहत आज किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन*
विकसित एवं सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है। बालिकाओ/ महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक है कि समाज मे युवकों एवं पुरूषों को न केवल महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जावे, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यहार विकसित किया जावे। पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु दिनॉक 3-10-24 से 12-10-24 तक ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु’’ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।
इसी तारतम्य में ‘‘ मैं हूॅ अभिमन्यु’’ जागरूकता अभियान तहत पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 6-10-24 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आयोजित मैराथन दौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, हाइकोर्ट चौराहा, मालगोदाम, इंदिरा मार्केट, इलाहाबाद चौक से होते हुये थाना सिविल लाईन में समाप्त हुई।
मैराथन दौड में पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनीली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महिला सुरक्षा सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य, थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमति शशि धुर्वे तथा महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क के अधिकारी/कर्मचारी एवं करीबन 130 बालक/बालिका उपस्थित थे।
मैराथन के समापन स्थल थाना सिविल लाईन कैम्पस में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि विशेष अभियान ‘‘मेैं हूूॅ अभिमन्यु’’ के तहत मैराथन दौड का उद्देश्य बालिकाओं / महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये समाज में युवकों एवं पुरूषों को न केवल महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यहार विकसित किया जाना है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में ‘‘मै हूॅ अभिमन्यु’’ जागरूकता अभियान के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक किये जाने के साथ साथ शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के साथ मिलकर वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, मैराथन दौड आदि का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जागरूकता अभियान के दौरान हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।