*म.प्र.शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सभी धार्मिक स्थलों की समितियों के सदस्यों से चर्चा कर जबलपुर जोन के 6 जिलों में सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर एक से अधिक संख्या में लगाये गए 791 ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकरों को गया निकलवाया*

मध्य प्रदेश शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा ज्यादा आवाज में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की वजह से आम जनता को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या तथा ध्वनि सीमा तय करते हुये, एक से अधिक संख्या में सार्वजनिक स्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों व लाऊड स्पीकरों केा निकलवाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

म.प्र. शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला जबलपुर के समस्त शहर एवं देहात थाना प्रभारियों तथा राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों के समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों से चर्चा करते हुये 227 धार्मिक स्थलों /सार्वजनिक स्थल पर 1 से अधिक संख्या मंे लगे 378 लाउड स्पीकरों को निकलवाया गया तथा धार्मिक स्थलों में लगे हुये 1-1 ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकरों को चेक कर देखा गया कि नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। इसके साथ ही समिति के सदस्यों को समझाईश दी गयी कि एक से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का पुनः उपयोग न करें।
इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) तथा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज छिंदवाड़ा श्री सचिन अतुलकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे जिला जबलपुर में 378, जिला कटनी मे 117, छिंदवाड़ा मे 146, सिवनी में 79, नरसिंहपुर में 37, पांडुर्णा में 35 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स निकलवाये गये है।

इस प्रकार जबलपुर जोन के 6 जिलों में 791 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स निकलवाये गये है।

keyboard_arrow_up
Skip to content