*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार , 11 किलो 20 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा दो लाख रूपये का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डेय के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना शाहपुरा, अधारताल एवं ग्वारीघाट की टीम द्वारा 11 किलो 20 ग्राम गांजा के साथ 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी शहपुरा श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि आज दिनंाक 21-10-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट एवं नीले रंग का जीन्स तथा एक महिला लाल रंग की साड़ी पहनी है जिसके साथ मे एक बच्चा है रेल्वे स्टेशन के पास भिटोनी रोड़ पर किसी बाहरी तस्कर केा अवैध मादक पदार्थ गंाजा देने आने वाले है यदि तुरंत कार्यवाही की जाये तो पकडे जायेंगे। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना शहपुरा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई रेल्वे स्टेशन भिटोनी रोड किनारे शहपुरा में रोड किनारे मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के एक पुरूष एवं महिला एक बच्चे लिये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिन्होने अपने नाम सपना बेन पति कैलाश बेन उम्र 30 वर्ष निवासी कुसमी थाना शहपुरा वर्तमान पता भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथ जिला कटनी एवं राहुल राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी सेमाढाना थाना जेसीनगर जिला सागर बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर सपना बेन के लाल सफेद पीले रंग के ट्राली बैग में 3 खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट एवं राहुल सिंह राजपूत के नीले रंग के पिट्ठू बैग में 4 खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखा मिला तौल करने पर सपना के ट्राली बैग में मिले 3 पेकिटों में 6 किलो ग्राम एवं राहुल राजपूत के पिट्ठु बैग में मिले 4 पैकिटों में 4 किलो ग्राम गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों से कुल 10 किलो गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, भारती मसराम, तुलसीराम गोलिया, सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, आरक्षक सलमान, विकास कुमार, ताराचंद तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, शेष नारायण, संजय मिश्रा, रूस्तम अली, आरक्षक मोह. इस्माईल, प्रदीप तेकाम , प्रमोद सोनी, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनांक 20-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया बनियाखेड़ा निवासी राजेश पटैल अपने पान के टपरे में अवैध रूप से गांजा रखा हुये बेचने की फिराक मे है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां संदेही एक पीले रंग के कपड़े के झोले को लेकर टपरे मे मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी पिपरिया बनियाखेड़ा अधारताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर झोले के अंदर पारदर्शी सफेद पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे मिला जिसकी तौल करने पर 530 ग्राम कीमती लगभग 10 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* गांजा जप्त करने मे उप निरीक्षक राहुल बघेल, दीपक मण्डलोई, आरक्षक अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही।

थाना ग्वारीघाट में आज दिनंाक 20-10-24 को दौरान भ्रमण बादशाह हलवाई मंदिर के पास चंडी माता मंदिर के पास एक घर के सामने एक महिला हाथ में थैला लिये खडी थी जो अचानक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भसीन अपार्टमेण्ट की ओर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शशि बाई चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी चंडीमाता मंदिर के पास बादशाह हलवाई मंदिर थाना ग्वारीधाट बतायी जिसके दाहिने हाथ में पकडे हुये एक कपड़े का थैला की तलाशी लेने पर थैले के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा की तौल करने पर 490 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार मे लिप्त महिला को गंाजा के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ब्रम्ह प्रकाश, आरक्षक संदीप पाण्डे एवं महिला आरक्षक पदमा ठाकरे की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content