क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
4 किलो 738 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹95,000) एवं कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर, जोन-1) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में, क्राइम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 4 किलो 738 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 11-04-2025 की रात्रि में, क्राइम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान रत्ना धाम, निरंदपुर के पास सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखी। पुलिस को देखकर वह कार बाघोंड़ा की ओर तेजी से भागने लगी। तत्पश्चात टीम द्वारा पीछा कर गंगाजली मेन रोड, बाघोड़ा स्थित ट्राइडेंट वेयरहाउस के सामने घेराबंदी कर कार को रोका गया।

स्विफ्ट कार (क्रमांक MP 20 CF 4480) में बैठे तीन व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर:

1. चालक ने अपना नाम सुजीत राय (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्वारीघाट स्टेशन के पास, थाना ग्वारीघाट बताया।

2. ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सूरज बेन (उम्र 27 वर्ष), निवासी बेन मोहल्ला, रामपुर, थाना गोरखपुर बताया।

3. पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सज्जाद उर्फ रेहान खान (उम्र 24 वर्ष), निवासी बड़ी ओमती, नल के पास, घंटाघर, थाना ओमती बताया।

 

संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी लेने पर, कार की डिक्की में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, जब्त गांजे की तौल करने पर उसका वजन 4 किलो 738 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹95,000 है। आरोपियों के कब्जे से गांजा एवं कार जप्त कर, उनके विरुद्ध थाना पनागर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी (अपराध) श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच से सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रदीप, रितेश शुक्ला, पंकज सिंह, प्रमोद सोनी तथा थाना पनागर से उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, रवि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक देशपाल सिंह एवं महिला आरक्षक मोनिका की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content