क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार,
*12 किलो 16 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये का, एवं 2 मोबाईल जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपियों को 12 किलो 16 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी बरगी श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि आज दिनांक 8-7-25 को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली रेल्वे स्टेशन बरगी तिराहा खिरका मोहल्ला में 2 युवक जिनकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष होगी काले रंग के पिठ्ठू बैगों में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे खडे हैं सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे स्टेशन बरगी तिराहा खिरका मोहल्ला में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक अपने पास काले रंग के पिट्ठू बैग लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम राज सोनकर पिता नरसिंह सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी भोला नगर फकीरचंद अखाडे के पास हनुमानताल एवं रविकांत जाटव पिता चरण सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी तिगवा बेहरा थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर, हाल निवासी फकीरचंद अखाडे के पास हनुमानताल बताये, जो तलाशी लेने पर राज सोनकर जेब में एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल एवं एक काले रंग के पिट्टू बैग के अंदर 6 पैकिट में गांजा रखे मिला इसी प्रकार रविकांत जेब मे एक ओप्पो कम्पनी के मोबाईल एवं पिट्ठू बैग मे गांजा रखे मिला तौल करने पर कुल 12 किलो 16 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया, दोनों आरोपियो के कब्जे से 2 मोबाईल एवं 12 किलो 16 ग्राम गांजा जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियेां को पकडने में अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह, सत्यसेन, थाना बरगी के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र उईके आरक्षक विपुल, विनय, मुकेश की सराहनीय भूमिका रहगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content