मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मंे लिप्त आरोपी गिरफ्तार,
6 किलो 672 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 33 हजार रूपये का एवं एक्सिस जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना ओमती पुलिस द्वारा 6 किलो 672 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को पकडा गया है।
थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनंाक 11-3-25 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास रहने वाला बब्बू उर्फ साहिल सोनकर घोड़ा अस्पताल तरफ से अपनी ग्रे रंग की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5707 की डिग्गी एवं स्कूटी के पेरदान के पास गांजा रखकर बेचने के लिये लेकर जाने वाला है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान घोड़ा अस्पताल रोड़ पर दबिश दी गई मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति ग्रे रंग की एक्सिस में तहसील चौक तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देखकर न्यायालय रोड तरफ भागने लगा जिसका पीछ करते हुये घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल सोनकर उर्फ बब्बू उम्र 21 वर्ष निवासी भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास ओमती बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेेने पर ग्रे रंग की एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5707 की डिग्गी में रखीं 2 पालीथीन में तथा पैरदान के पास रखी बोरी में रखी पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, उक्त गांजा की तौल करने पर 6 किलो 672 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 33 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपी से अवैध मादक पदार्थ मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ पर 3 किलो ग्राम गंाजा भरतीपुर निवासी साहस सोनकर से तथा 4 किलो ग्राम गांजा हर्ष द्विवेदी निवासी सदर से खरीदना बताते हुयेे कुछ गंाजा बिक जाना बताया। आरोपी साहस सोनकर एवं हर्ष द्विवेदी की तलाश की गई जो नहीं मिले। आरोपी साहिल सोनकर उर्फ बब्बू के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5707 सहित जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, प्रधान आरक्षक रामसिंह, जोगेन्दर, रामजी पाण्डे, आरक्षक राजवीर, आनंद, मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही।