*मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त आरोपी महिला पुलिस गिरफ्त में, 40 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख रूपये की जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना लार्डगंज की टीम मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त महला को गिरफ्तार कर 40 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख रूपये की जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि आज दिनॉक 23-10-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रानीताल गेट न. 1 के पास सोना बाई नाम की महिला मादर्थ पदार्थ विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित कर रही है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकड़ी जायेगी। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतत्व में टीम ने तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये की महिला एक घर के पास खडी दिखी जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रीमति सोनम सोनकर उम्र 48 वर्ष निवासी निवासी रानीताल गेट न. 1 के पास लार्डगंज बतायी जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर के लाफ्ट में एक पॉलीथीन की थैली में मादक पदार्थ स्मैक पाउडर रखा मिला जिसे तौल करने पर 40 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 4 लाख रूपये की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार मे लिप्त महिला को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया , सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया, आरक्षक सौरभ लोहार, मानवेन्द्र महिला आरक्षक अलका की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content