*👉मॉ का इलाज कराने हेतु मांग कर ले गया फार्चुनर कार और रख दिया गिरवी*

*👉शिकायत पर अमानत में ख्यानत का किया गया था प्रकरण दर्ज*

*👉पतासजी कर गिरवी रखी फार्चुनर कार कीमती 28 लाख रूपये की, की गयी जप्त*

थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे ने बतया कि आबिद शाह उम्र 29 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला रानी दुर्गावती वार्ड, गढ़ा ने लिखित शिकायत की कि वह पुरानी कार बेचने-खरीदने का कार्य घर से करता है। निजाम सिंह भदौरिया उर्फ करन भदौरिया पूर्व मे उससे दो-तीन वाहन क्रय कर चुका था, इस कारण उससे करीब एक-डेढ़ साल से परिचय हो गया था, निजाम सिंह भदौरिया उर्फ करन भदौरिया डेढ़-दो माह पहले आया और अपनी माँ का स्वास्थ्य खराब होने की बात कह कर व माँ को डॉक्टर के पास ले जाने के लिये वाहन की मांग करने पर उसने उसके पास बिकने आयी ट्योटा फार्चुनर क्र०-एम0पी0 20 सी0एफ0/8886 जिसके रजिस्टर्ड मालिक राजा कोष्टा है, को निजाम सिंह भदौरिया को माँ को ईलाज के लिये ले जाने के लिये दे दिया था। जब निजाम सिंह भदौरिया ने दो- दिन तक वाहन वापिस नहीं किया तो फोन पर संपर्क किया, निजाम द्वारा कहा गया कि अभी मैं गोटेगांव नरसिंहपुर में हूँ, एक-दो दिन बाद जबलपुर आकर वाहन वापिस कर दूंगा। उसके द्वारा पुनः दो-तीन दिन बाद निजाम सिंह भदौरिया से फोन पर संपर्क कर वाहन वापिस करने की मांग की तो पुनः एक-दो दिन कर आज तक उसे टालता आ रहा है, और अब उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। ट्योटा फार्चुनर क्र०- एम0पी0 20 सी0एफ0/8886 के मालिक राजा कोष्टा द्वारा उक्त वाहन उस पर विश्वास कर बेचने के लिये उसके यहॉ खड़ा किया गया था अब राजा कोष्टा द्वारा उस उपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि या तो वाहन की कीमत या फिर वाहन उन्हे वापिस करू। निजाम भदौरिया उर्फ करन भदौरिया उक्त वाहन को वापिस न कर अब फोन भी उठाना बंद कर दिया, निजाम भदौरिया उर्फ करन भदौरिया ने अमानत मे खयानत कर उक्त वाहन को हड़प लिया है।
शिकायत जांच पर थाना गढ़ा में दिनंाक 19-3-24 की रात धारा 406 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी करन उर्फ निजाम ंिसह भदौरिया निवासी गोटेगॉव जिला नरसिंहपुर की सरगर्मी से तलाश की गयी दौरान तलाश के पता चला कि निजाम सिंह उर्फ करन भदौरिया के द्वारा उपरोक्त फार्चुनर वाहन गोटेगॉव निवासी राजेश झारिया के पास गिरवी रखी गयी है। गोटेगॉव निवासी राजेश झारिया के घर पर दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि राजेश झारिया फार्चुनर वाहन लेकर जबलपुर गया हुआ है। टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये थाना सिविल लाईन अंतर्ग्रत स्टार होटल के पास फार्चुनर वाहन सहित राजेश झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी गोटेगॉव को पकड़ा गया, वाहन को राजेश झारिया के कब्जे से जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफृतार किया गया है, फरार करन उर्फ निजाम सिंह भदौरिया जिसके द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी है की सरगर्मी से तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* 28 लाख रूपये कीमती फार्चुनर कार के सम्बंध में पतासाजी कर जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, सत्या ठाकुर, हिमलेश, अरूण, आरक्षक पुष्पराज, शैलेन्द्र, अनिल यादव, बाल मुकुंद, संतोष जाट की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content