*‘‘ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय स्टेक होल्डर्स कार्यशाला‘‘*
आज दिनांक 13.12.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय स्टेक होल्डर्स कार्यशाला का आयोजन जबलपुर पुलिस एवं जनसाहस सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में किया गया।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री मनीष व्यास, डीपीओ श्री अजय जैन, एडीओपी श्रीमति मनीषा दुबे, जनसाहस से सुश्री मुमुक्षा जोशी, नवीन कानून सीनियर ट्रेनर, सुमम जी प्रोफेशनल काउंसलर, श्री रमेश चौधरी राज्य समन्वयक, श्री राजू चौधरी जिला समन्वयक, जनसाहस जबलपुर की टीम एवं समस्त थानों के ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, महिला सुरक्षा शाखा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं महिला/बालकों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में चर्चा करते हुये विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में डीपीओ श्री अजय जैन एवं एडीओपी श्रीमति मनीषा दुबे द्वारा महिला संबंधी अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखन, समुचित धाराओं का समावेश, महिला संबंधी अपराधों में अनुसंधान में पायी जाने वाली प्रमुख त्रुटियों एवं दोषमुक्ति के कारण, अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के बारे में तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय द्वारा पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में, विवेचना में आने वाली चुनौतियों/समाधान के संबंध में बताया गया ।
जनसाहस की टीम द्वारा भारतीय न्याय संहिता एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से प्रजेन्टेशन दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा महिला अपराधों की पीडिता/साक्षी से अपराधों के अनुसंधान के दौरान किये जाने वाले व्यवहार/संवेदनशीलता का प्रभाव विषय के बारे में सभी थानों के विवेचकों केा बताया गया तथां जनसाहस की टीम के सभी सदस्यों को उत्कृ्रष्ट कार्य हेतु शील्ड देकर सम्मानित करते हुये 01 दिवसीय स्टेक होल्डर्स कार्यशाला का समापन किया गया।