*लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना कैंट के संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च*

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना कैंट के संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लेैग मार्च में वैस्ट बंगाल की एस.एस.बी. की 53 वीं बटालियन की 1 कम्पनी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी एव थाना प्रभारी कैंट श्री राजकुमार खटीक थाना कैंट के बल के साथ मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च गणेश चौक से पैंटीनाका तक तथा सदर की संवेदनशील गलियों में किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सकें, इस हेतु फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये वैस्ट बंगाल की एस.एस.बी. की 53 वीं बटालियन की 1 कम्पनी जिसमें लगभग 75 अधिकारी/कर्मचारी है जबलपुर जिले को प्राप्त हुई है। उक्त कम्पनी द्वारा ऐरिया डॉमीनेशन एवं यह सुनिश्चित कराने कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सकें, इस हेतु शहर एवं देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च प्रतिदिन कराया जा रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content