*👉सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा कराई जा रही है चैकिंग*

*👉विगत 3 दिनों मे शराब पीकर वाहन चलाने वाले 136, बिना नम्बर 52, अमानक नम्बर 67 एवं मॉडीफाई सायलेंसर वाले 21 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने हेतु दिनॉक 4-11-24 से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को शराब पीेकर वाहन चलाने वाले, बिना नम्बर अमानक नम्बर (नम्बर प्लेट अस्पष्ट ) वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

विगत 3 दिनों में चैकिंग प्वाईंटों पर बिना नम्बर अमानक नम्बर (नम्बर प्लेट अस्पष्ट ) वाले वाहन चालकों को चैक करते हुये शराब पीेकर वाहन चलाने वाले 136, बिना नम्बर 52, अमानक नम्बर 67 एवं मॉडीफाई सायलेंसर वाले 21 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये शराब पीकर वाहन चालने वालों के वाहनों केा जप्त कर प्रकरण तैयार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content