पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार में जबलपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टीकोण से एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग की कार्यवाही करते हुये अमानक नंबर प्लेट एवं बिना हेलमेट के 42 पुलिस कर्मियों सहित कुल 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये वसूला गया 48 हजार 800 रुपये समन शुल्क तथा आमजन को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुये किया गया जागरूक
आज दिनांक 18-08-25 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टीकोण से एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, तीनपत्ती चौक, त्रिपुरी चौक, पुलिस लाईन गेट के सामने दोपहर 12 बजे से 14 बजे तक विशेष अभियान के तहत यातायात व्यवस्था की गई एवं बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों एवं अमानक नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध विशेष रूप से कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान आमजन के साथ साथ पुलिस लाईन एवं एस. पी. आफिस आने वाले पुलिस कर्मचारियो के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें अमानक नंबर प्लेट एवं बिना हेलमेट के 42 पुलिस कर्मियों सहित कुल 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 48 हजार 800 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों एवं राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया गया।
कार्यवाही दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर श्रीमति संगीता डामोर तथा थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक श्री एस डी सनोडिया, सूबेदार-रोशनी केशरवानी, मनीष प्यासी, वीरेन्द्र आरख, उप निरीक्षक शालिगराम मार्काे एवं यातायात का बल उपस्थित रहा।